Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur CBSE Board Exams 2784 Students Appear for Sanskrit and Business Studies

27 विद्यार्थियों ने छोड़ी सीबीएसई परीक्षा

Saharanpur News - सहारनपुर में शनिवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं संस्कृत और 12वीं बिजनेस स्टडीज की परीक्षा हुई। 2784 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 26 विद्यार्थियों ने किनारा किया। बिजनेस स्टडीज का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 22 Feb 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
27 विद्यार्थियों ने छोड़ी सीबीएसई परीक्षा

सहारनपुर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शनिवार को 10वीं की संस्कृत और 12वीं की बिजनेज स्टडीज की परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा से हाइस्कूल के एक तो इंटरमीडिएट के 26 विद्यार्थियों ने किनारा किया। दोनों कक्षाओं के 2784 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

बिजनेस स्टडीज का प्रश्न पत्र तीन सेट में था, जिसमें विद्यार्थियों को पेपर करने में आसानी हुई। छात्र-छात्राओं में पेपर को लेकर खासा उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला। विद्यार्थियों की माने तो पूरे पाठ्यक्रम को व्यापक रूप से कवर किया, जिसमें बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार प्रत्येक अध्याय को उचित वेटेज दिया गया था, निर्धारित पाठ्यक्रम से बाहर भी कोई प्रश्न नहीं आया। उधर हाइस्कूल का संस्कृत पेपर मुख्य रूप से सीबीएसई सैंपल पेपर पर आधारित देखने को मिला, वहीं विकल्पीय और योग्यता-आधारित प्रश्नों ने विद्यार्थियों का समय जरूर लिया। लेकिन विद्यार्थी संस्कृत के पेपर से संतुष्ट नजर आए। जिला कॉर्डिनेटर दिव्य जैन ने बताया कि शनिवार को दोनों कक्षाओं के 27 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी, परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षाएं संपन्न हो रही हैं। साथ ही व्यवस्थाओं को परखने के लिए विभागीय टीम द्वारा निरीक्षण भी किया जा रहा हैं।

2784 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में करीब 12 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हैं। लेकिन इनमें से 10वीं संस्कृत में 242 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हैं तो इंटर की बिजनेस क्लास में 2568 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। दोनों कक्षाओं में 2810 विद्यार्थिी पंजीकृत थे, जिसमें से शनिवार को 2784 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया। हाइस्कूल के एक और इंटर के 26 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें