राजपूत सभा ने पुराना बस स्टैंड को महाराणा प्रताप चौक बनाने की मांग
Saharanpur News - नानौता राजपूत सभा ने पुराना बस स्टैंड का नाम महाराणा प्रताप चौक रखने की मांग की। सभा के अध्यक्ष डॉ विक्रम सिंह पुंडीर ने कहा कि महाराणा प्रताप एक महान योद्धा और राष्ट्रनायक हैं। चैयरमैन पति अफजाल खान...

नानौता नानौता राजपूत सभा ने दिल्ली यमुनोत्री हाईवे स्थित पुराना बस स्टैंड का नाम महाराणा प्रताप चौंक किए जाने की मांग की है। जिसपर चैयरमैन पति अफजाल खान ने उनकी मांग को जल्द पूरा किए जाने का आश्वासन दिया है।
शनिवार को सभा के अध्यक्ष डॉ विक्रम सिंह पुंडीर के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने दिल्ली रोड स्थित पुराना बस स्टैंड चौक को महाराणा प्रताप चौंक किए जाने का मांगपत्र चैयरमैन पति अफ़ज़ाल खान को सौंपकर महाराणा प्रताप चौक बनाने कि मांग रखी। डा विक्रम सिंह पुंडीर ने कहा कि मेवाड़ केसरी महाराणा प्रताप एक महान योद्धा, महावीर, देशभक्त और राष्ट्रनायक के रूप में सर्वसमाज के सर्वमान्य नायक हैं। अग्रवाल समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील मित्तल, विश्वकर्मा सेवा समिति के अध्यक्ष घसीटू धीमान, जैन समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन सहित ब्राह्मण समाज से वीरेंद्र शर्मा ने अपना पूर्ण समर्थन दिया। चैयरमैन पति अफ़ज़ाल खान ने जल्द ही सभा की मांग पूर्ण करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान राजपूत सभा के अध्यक्ष डा विक्रम सिंह पुंडीर, नानौता देहात प्रधान पति अनुराग राणा, मा. रामभूल सिंह, महासचिव ठाकुर दशरथ सिंह, नेत्रपाल सिंह चौहान, संजीव कुशवाह, मां भगवान सिंह, वीरेंद्र राणा तथा विक्रांत पुंडीर सहित राजपूत सभा के लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।