रणखंडी में स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान
Saharanpur News - देवबंद गांव के ठाकुर कृपाल सिंह मैमोरियल डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डा. शीबा परवीन ने शिविरार्थियों को नारी शिक्षा, सड़क सुरक्षा और...
देवबंद गांव रणखंडी स्थित ठाकुर कृपाल सिंह मैमोरियल डिग्री कॉलेज का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विशेष शिविर स्थलश्रम बलिदानी पब्लिक स्कूल में आयोजित किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डा. शीबा परवीन द्वारा शिविरार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्यों एवं महत्व को विस्तार पूर्वक समझा गया। उन्होंने स्वयंसेवकों से अनुशासन में रहकर पूरे सप्ताह नारी शिक्षा, सड़क सुरक्षा एवं पर्यावरण सुरक्षा जैसे अभियान चलाकर लोगों में जागरुकता पैदा करने का आह्वान किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया। इस दौरान भारती,सोनम, वर्तिका, नीलम, सोनम और आरती सहित अन्य शिविरार्थी मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।