Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMystery Surrounds Body of Unknown Youth Found Near RPF Station in Saharanpur

आरपीएफ थाने के पास युवक का शव मिला

Saharanpur News - सहारनपुर के माल गोदाम रोड पर आरपीएफ थाने के पास 36 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और पहचान का प्रयास जारी है। युवक नशा करने का आदी था और माना जा रहा है कि नशे के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 22 Feb 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
आरपीएफ थाने के पास युवक का शव मिला

सहारनपुर। माल गोदाम रोड पर आरपीएफ के थाने के पास युवक का शव मिलने सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। थाना कुतुबशेर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शनिवार को थाना कुतुबशेर क्षेत्र में माल गोदाम रोड पर आरपीएफ थाने के पास करीब 36 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा होने सनसनी फैल गई। लोगों ने युवक का शव पड़ा देखा, जिसकी जानकारी थाना कुतुबशेर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन उसके पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं है। हाथों पर काला रंग लगा हुआ है। थाना कुतुबशेर इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया है कि युवक रेलवे स्टेशन के आसपास ही घूमता रहता था। वह नशा करने का आदी था। माना जा रहा है कि नशे की वजह से मौत हुई है। सही स्थिति का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें