Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMurder of Laborer in Devband Body Found Hanging from Tree Investigation Underway

देवबंद में श्रमिक की हत्या कर पेड़ पर लटकाया शव, मुकदमा

Saharanpur News - देवबंद के गांव जड़ौदाजट्ट में एक मजदूर की हत्या कर शव पेड़ पर लटका दिया गया। मृतक राजेश, जो एक किसान के लिए काम करता था, रात में खेत से लौटते समय लापता हो गया था। उसकी पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 2 May 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
देवबंद में श्रमिक की हत्या कर पेड़ पर लटकाया शव, मुकदमा

देवबंद। कोतवाली देवबंद क्षेत्र में गांव जड़ौदाजट्ट में मजदूर की हत्या कर शव पेड़ पर लटका दिया गया। मजदूर रात में खेत पर पानी चलाकर घर लौटा था। सुबह के समय गांव में ही पेड़ पर फंदे पर उसका शव लटका मिला है। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक की पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई हैं। गांव जड़ौदाजट्ट निवासी स्व. नौरंग का पुत्र राजेश (42) गांव में ही किसान प्रदीप राणा के पांच वर्ष से नौकरी कर रहा था। किसान प्रदीप राणा के मुताबिक खेत में पानी चलाने के बाद बुधवार रात ढाई बजे राजेश को उन्होंने उसके घर छोड़ दिया था।

प्रदीप के मुताबिक जब सुबह के समय वह खेत में गया तो राजेश का शव पेड़ पर फंदे से लटका देखा, जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस और राजेश के परिजनों को दी। बताया कि शव से कुछ दूरी पर चकरोड पर फावड़ा, साइकिल और गले में पहनने वाला साफा पड़ा मिला। मृतक के दोनों पैर रस्सी से बंधे थे। आशंका जताई जा रही है किसी ने हत्या के बाद शव पेड़ पर लटका दिया। उनके मुताबिक जब उन्होंने रात के समय उसे घर छोड़ दिया था तो वह किस समय पुन: खेत पर गया, इसकी जानकारी नहीं है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक राजेश की पत्नी सुनिता ने कोतवाली में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ----- मांगों को लेकर शव का अंतिम संस्कार न करने पर अड़े परिजन पोस्टमार्टम के बाद शाम को गांव में शव पहुंचा तो ग्रामीणो ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी हो और मृतक के परिजनो को एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत मिलने वाला सरकारी मुआवजा तुंरत दिलाया जाए। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी तक राजेश को अपने साथ खेत पर ले जाने वाले किसान को पुलिस हिरासत में रखा जाए। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणो को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन भीम आर्मी ने मोर्चा संभालते हुए मृतक परिजनो की शर्तों को पूरा करने की मांग की। पुलिस अधिकारी परिजनों को समझाने के प्रयास में लगे रहे। ----- परिजनों में कोहराम मृतक राजेश के तीन बच्चे हैं, जबकि बड़ी लड़की विवाह हो चुका है। राजेश घर में अकेला कमाने वाला था। उसकी मौत से परिजनों का रोक-रोककर बुरा है। वहीं गांव में मातम पसरा है। ग्रामीणों ने कहा कि राजेश अकेला ही कमाने वाला था। उसके परिजनों को तत्काल मुआवजा मिलना चाहिए। ----- वर्जन:- मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंचने के बाद शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम कराया गया। अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीमों को लगा दिया गया है। -सागर जैन, एसपी देहात

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें