Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMurder of Farmer in Saharanpur Police Identify Suspect via CCTV Footage

किसान की ईंटों से पीटकर की गई थी हत्या

Saharanpur News - सहारनपुर के शाकंभरी विहार में एक किसान का शव मिला। मृतक हरिद्वार के गांव सावतवाली का सुभाष था, जो अपनी बहन के बेटे की शादी में भात देने आया था। शराब के नशे में उसकी हत्या उसके साथी ने ईंट से पीटकर की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 24 Feb 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
किसान की ईंटों से पीटकर की गई थी हत्या

सहारनपुर। शाकंभरी विहार में मिला शव हरिद्वार के गांव सावतवाली के एक किसान का निकला। मृतक बहन के यहां भात देने आया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। शुरूआती जांच में सामने आया कि किसी नजदीकी ने ही कहासुनी होने पर किसान की हत्या की है। पुलिस हत्यारोपी के नजदीक पहुंच गई है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में पेपर मिल रोड पर दो दिन पहले प्लॉट में 58 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला था। मृतक के सिर और गर्दन पर चोट के निशान थे। शव के नजदीक ही खून से सनी ईंट मिली थी। पुलिस ने मृतक की पहचान न होने पर शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था। रविवार देर शाम पुलिस ने मृतक की शिनाख्त सुभाष पुत्र जुम्मा निवासी गांव सावत वाली थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार के रूप में की। मृतक किसान था। सूचना पर परिजन भी सहारनपुर आ गए।

कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि सुभाष दो दिन पहले गांव ताहरपुर में बहन के बेटे की शादी में भात देने आया था। सुभाष ने ज्यादा शराब पी ली थी, इसलिए वह बारात में नहीं गया। बारात जाने के बाद वह घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। लोगों ने उसे ताहरपुर के रास्ते कांशीराम कॉलोनी होते हुए शाकंभरी विहार जाते हुए देखा था।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सुभाष के साथ एक व्यक्ति भी दिखाई दे रहा है, जिसकी पुलिस ने पहचान कर ली है। पुलिस के मुताबिक, जांच सामने आया कि शराब के नशे में मृतक के साथी ने कहासुनी होने पर ईंट से पीट-पीटकर की हत्या की है।

------

शर्ट पर लगे दर्जी के स्टीकर से परिजनों तक पहुंची पुलिस

मृतक सफेद रंग की शर्ट और पेंट पहने हुए था। उसकी शर्ट पर इंडियन टेलर के नाम स्टीकर लगा था। इसी के आधार पर पुलिस दर्जियों से पूछताछ करते हुए झबरेड़ा में इंडियन टेलर तक पहुंच गई। इसके बाद पुलिस मृतक के घर पहुंची।

----

सीसीटीवी से मिले अहम सुराग

पुलिस को हत्यारोपी तक पहुंचने में सीसीटीवी की फुटेज से अहम सुराग हाथ लगे हैं। मृतक दो बेटे हैं। एक का नाम रवि और दूसरे का रोहित है। अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने परिजनों को फुटेज दिखाकर हत्यारोपी की पहचान कर ली है। पुलिस जल्द पूरी वारदात से पर्दा उठा देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें