Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMurder in Saharanpur Unidentified Man Bludgeoned to Death with Brick

व्यक्ति की ईंट से पीटकर हत्या

Saharanpur News - सहारनपुर की शाकम्भरी विहार कॉलोनी में एक अज्ञात व्यक्ति की ईंट से पीटकर हत्या कर दी गई। शव के पास खून से सनी ईंट मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मृतक की पहचान के लिए जांच कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 23 Feb 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
व्यक्ति की ईंट से पीटकर हत्या

सहारनपुर महानगर की शाकम्भरी विहार कॉलोनी में ईंट से पीटकर एक अज्ञात की हत्या कर दी गई। सुनसान इलाके में प्लॉट में वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर एसपी सिटी, कोतवाली सदर बाजार पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के सिर और गले पर चोट के निशान मिले हैं। शव के पास से ही खून से सनी ईंट बरामद हुई है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि ईंट से पीटकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में पेपर मिल रोड पर शाकम्भरी विहार कॉलोनी है। कॉलोनी में कई खाली प्लॉट पड़े हैं और सुनसान इलाका है। शनिवार सुबह लोगों ने एक खाली पड़े प्लॉट में करीब 50 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा देखा। पुलिस को शव के पड़े होने की जानकारी दी। कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर सूबे सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके पश्चात एसपी सिटी व्योम बिंदल और फोरेंसिक टीम ने मौका-मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। मृतक के सिर और गले पर चोट के निशान मिले हैं। शव के पास ही खून से सनी ईंट पुलिस ने बरामद की है। इससे जाहिर होता है कि ईंट से प्रहार कर हत्या की गई है। पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी और न ही मृतक के पास कोई ऐसा दस्तावेज व मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिससे आसानी से उसकी की पहचान हो सके। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया है।

-----

शर्ट पर लगे दर्जी के स्टीकर के आधार पर पहचान में जुटी पुलिस

सहारनपुर। मृतक ने सफेद रंग की शर्ट और भूरे रंग की पेंट पहन रखी है। शर्ट पर एक दर्जी का स्टीकर लगा है, जिससे के आधार पर पुलिस मृतक की पहचान की कोशिश की है। जांच में अभी तक यह स्पष्ट हो गया कि हत्या की गई है। पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हुए हैं।

-----

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा

पुलिस के मुताबिक हत्या की गई है। ईंट से प्रहार कर हत्या करने की वजह फिलहाल सामने आई है। पूरी तरह सही स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद पता लग पाएगी। मृतक की पहचान को पुलिस ने सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल किया है। पुलिस का दावा है कि जल्द पहचान कर ली जाएगी।

----

वर्जन:-

मृतक की पहचान करने में पुलिस टीम लगी है। जल्द वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस की तीन टीमों को लगा दिया गया है।

व्योम बिंदल, एसपी सिटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें