Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMajor Action Against Illegal Mining Seven Dumpers Seized on Highway

खनन व परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में सात डंपर सीज

Saharanpur News - नागल जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन और परिवहन विभाग ने पुलिस बल के साथ मिलकर हाईवे पर अवैध खनन कर रहे सात डंपरों को सीज किया। कुछ डंपर चालक मौके पर ही डंपर खाली कर फरार हो गए। यह कार्रवाई ओवरलोडिंग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 24 Feb 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
खनन व परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में सात डंपर सीज

नागल जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन व परिवहन विभाग ने पुलिस बल के साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए हाईवे पर खनन से लदे सात डंपर सीज किए। इस दौरान कुछ डंपर चालक डंपर में लदा खनन सड़क पर ही डालकर डंपर सहित फरार हो गए।

रविवार सुबह करीब सात बजे भलस्वा ईसापुर के निकट स्टेट हाईवे पर खनन अधिकारी अभिलाष चौबे और परिवहन अधिकारी वीवी शुक्ला के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ पहुंची संयुक्त टीम ने ओवरलोडिंग कर रहे डंपर चालकों पर करीब चार घंटे जमकर कार्रवाई की। इस दौरान कुछ डंपर चालक सड़क पर खड़ी टीम को देख सड़क किनारे ही डंपर खाली कर डंपर सहित फरार हो गए। टीम ने सात डंपर सीज कर पुलिस के सुपुर्द कर दिए।

अधिकारियों ने बताया कि भलस्वा ईसापुर के निकट स्टेट हाईवे पर ओवरलोडिंग व अवैध खनन को लेकर दोनों टीमे चेकिंग कर रही थी। इस दौरान यह कार्रवाई की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें