Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsInauguration of Junior High School Facilities in Aghyana Village by DM and Power Grid Corporation Officials

डीएम, विधायक ने किया विकास कार्यों का उद्घाटन

Saharanpur News - गांव अघ्याना में पावर ग्रिड कारपोरेशन द्वारा जूनियर हाईस्कूल के भवन, शौचालय, ओपन जिम और तालाब के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन डीएम मनीष बंसल और अन्य अधिकारियों ने किया। रविंद्र कुमार त्यागी ने लाखों रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 12 April 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
डीएम, विधायक ने किया विकास कार्यों का उद्घाटन

गांव अघ्याना में पावर ग्रिड कारपोरेशन द्वारा बनाए गए जूनियर हाईस्कूल में भवन, शौचालय, ओपन जिम व तालाब के सौंदर्यीकरण का शुक्रवार को डीएम मनीष बंसल, विधायक मुकेश चौधरी व पावर ग्रिड कारपोरेशन लिमिटेड के डायरेक्टर जसवीर सिंह व आलोक शर्मा ने उद्घाटन किया। डीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले व्यक्ति ऊंचे पदों पर पहुंचकर यदि अपने गांव व क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा देते हैं तो यह प्रेरणादायक है। बता दें कि गांव अघ्याना निवासी रविंद्र कुमार त्यागी भारतीय पावर ग्रिड कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने गांव में स्थित जूनियर हाईस्कूल में लाखों रुपयों की लागत से भवन निर्माण, पुराने भवन का जीर्णोद्धार, शौचालय व ओपन जिम का निर्माण कराया है। इस दौरान स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया। इस दौरान ग्राम प्रधान विनोद कुमार त्यागी, ग्रामीण अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता चंद्रवीर, रुड़की व सहारनपुर परिक्षेत्र के ग्रिड इंचार्ज अनिल कुमार बंसल, प्रमोद त्यागी, राजेश त्यागी, प्रधान संजय चौधरी, नवीन चेयरमैन, रोबिन त्यागी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें