Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsGangoh Academy Student Maryam Admitted to Jamia Millia Islamia School
जामिया मिलिया इस्लामिया में हुआ चयन
Saharanpur News - गंगोह उडान अकादमी की छात्रा मरयम ने जामिया मिलिया इस्लामिया स्कूल नई दिल्ली में प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाकर सफलता प्राप्त की है। इस अवसर पर परिवार ने खुशी जताई और अकादमी संचालक निकिता सिंह...
Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 27 April 2025 01:26 AM

गंगोह उडान अकादमी की छात्रा का जामिया मिलिया इस्लामिया स्कूल नई दिल्ली में चयन हो गया है। प्रवेश परीक्षा में छात्रा मरयम ने बेहतर अंक लाकर प्रवेश सुनिश्चित किया। नगर निवासी मरयम पुत्री श्री अहतेशाम अख्तर का चयन होने पर परिजनों ने खुशी जताई है। अकादमी संचालक निकिता सिंह राजपूत ने मरयम का परेड ग्राउंड में सार्वजनिक अभिनंदन करते हुए छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अकादमी के अध्यापकों व स्टाफ ने मरयम को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।