हरियाणा की मंडी में गेहूं बेचने जा रहे किसानों को रोका
Saharanpur News - मिर्जापुर के किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में गेहूं भरकर हरियाणा की मंडी में बेचने जा रहे थे। हथिनीकुंड बैराज पर यूपी के खाद्य विभाग ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोक दिया। भाकियू नेताओं के हस्तक्षेप के...

मिर्जापुर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में लदी गेहूं की फसल को हरियाणा की मंडी में बेचने जा रहे किसानों के दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को हथिनीकुंड बैराज पर यूपी के तोल केंद्रों पर बेचने की बात कहकर खाद्य विभाग के यूपी के अधिकारियों ने रोक लिया। भाकियू नेताओं द्वारा हस्तक्षेप किए जाने पर अधिकारियों ने रोकी गेहूं लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को छोड़ा। इसके बाद सभी किसान रोकी गई ट्रैक्टर-ट्रालियों को लेकर हरियाणा की मंडी के लिए चले गए।
हरियाणा के समीपवर्ती गांवों के करीब दो दर्जन किसान शनिवार को प्रातः अपनी ट्रैक्टर ट्रॉलियों में गेहूं भरकर हरियाणा की मंडी में बेचने जा रहे थे। जब वह हथिनीकुंड बैराज पर पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद यूपी के खाद्य विभाग के अधिकारियों की टीम ने गेहूं की फसल से लदे किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को वहां रोक लिया और उन्हें यूपी के तोल केन्द्रों पर अपनी गेहूं की फसल बेचे जाने की बात कही। इसी बीच जानकारी के मिलने पर भाकियू के बेहट तहसील अध्यक्ष सचिन्द्र राणा व साढौली कदीम ब्लॉक अध्यक्ष अनुज कश्यप अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गए और किसानो की रोकी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोकने का विरोध किया और उन्हें हरियाणा की मंडी में ले जाने की अनुमति देने के लिए अधिकारियो से कहा। किसान नेता सचिन्द्र राणा ने अधिकारियों से कहा कि यदि यूपी सरकार हथिनीकुंड बैराज के पास हरियाणा जैसी सुविधा देते हुए तोल केन्द्र बनवाती है तो किसानों को यहां के तोल केन्द्र पर अपनी फसल बेचने पर कोई एतराज नहीं है, लेकिन सुविधाओं के अभाव में यूपी का किसान अधिकारियों के दबाव में यहां के तोल केन्द्रों पर अपनी फसल नहीं बेचेगा। जिसके बाद अधिकारियों ने रोकी गई सभी टैªक्टर ट्रालियों को छोड़ दिया। जिसके बाद सभी किसान अपनी गेहूं की फसल लदी टैªक्टर-ट्रालियों को लेकर हरियाणा की मण्डी के लिए चले गए। इस दौरान सुखदेव सैनी, अमन राणा, सोबिन्द्र, प्रमोद व सुनील आदि किसान कार्यकर्ता उनके साथ थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।