Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFarmer Loses 25 Quintals of Hay and Garlic in Warehouse Fire

आग लगने से लहसुन व भूसा जला

Saharanpur News - किसान नाथीराम कश्यप का लगभग 25 कुंतल भूसा और 3 कुंतल लहसुन आग में जलकर राख हो गया। आग का कारण नशेडियों द्वारा फेंकी गई बीड़ी की चिंगारी बताई गई है। किसान ने पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 27 April 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on
आग लगने से लहसुन व भूसा जला

किसान का लगभग 25 कुंतल भूसा व तीन कुंतल लहसुन जलकर राख हो गया। किसानों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया, मगर तब तक भूसा व लहसुन का पूरा नुक्सान हो चुका है। तीतरों मार्ग पर म्हाड़ी के पास नाथीराम कश्यप पुत्र बाबूराम ने जमीन ठेके पर ली हुई हैं। वही गोदाम में किसान ने भूसा व लहसुन आदि रखा हुआ था। दोपहर में गोदाम में आग लगने की खबर लगते ही किसान खेत की ओर दौड़ पड़ा, वहां पहुंचने से आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। किसान ने ड्रम से पानी लाकर आग पर काबू पाया। बताया गया है कि आसपास बैठने वाले नशेडियों ने बीड़ी सिगरेट पीकर फेंकी गई चिंगारी से आग लगी होगी। थोड़ी ही दूरी पर नगरपालिका द्वारा डाले गए कूड़े में भी आग की लपटें उठ रही थी। कूड़े में आये दिन आग लग जाती है। मगर नगरपालिका इस पर कोई ध्यान नही दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें