अनार और फुलझड़ी बनाने का था लाइसेंस, बना रहे थे बुलेट बम
Saharanpur News - देवबंद में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि फैक्टरी में बड़े बम बनाए जा रहे थे जबकि संचालकों के पास केवल छोटे पटाखे बनाने का लाइसेंस था।...

देवबंद। पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पटाखा फैक्टरी संचालकों के पास आतिशबाजी में अनार और फुलझड़ी बनाने का लाइसेंस था, लेकिन फैक्टरी में बड़े बम बनाए जा रहे थे। हालांकि प्रशासिक अधिकारी पूरी जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कहने की बात कह रहे हैं। विस्फोट के बाद फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। मौके पर माचिस में इस्तेमाल किए जाने वाला बारूद भी पड़ा मिला है। टीम ने नमूने उठाए हैं। पुलिस ने फैक्टरी संचालकों को हिरासत में लिया। इसके पश्चात फैक्टरी के मुख्य द्वारों पर ताला लगा दिया। किसी भी व्यक्ति को फैक्टरी की तरफ नहीं जाने दिया गया। मीडियाकर्मियों को भी रोक दिया गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। आरोप यह भी लग रहा है कि फैक्टरी में बड़े पैमाने पर बड़े बम बनाए जा रहे थे। इसके लिए बारूद भी मंगवाया जा रहा था। क्षमता और नियमों से अधिक बारूद फैक्टरी में रखा था। ग्रामीणों ने भी अवैध रूप से बड़े बम बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस और दमकल विभाग की ओर से इसकी जांच की जा रही है।
मानकों को भी जा रही जांच, दो टीमों को लगाया
पटाखा फैक्टरी लाइसेंसी थी, लेकिन आतिशबाजी बनाने के मानक पूरे थे या नहीं, इसकी पुलिस जांच में जुट गई है। दमकल विभाग की दो टीमों को भी जांच के लिए लगाया गया है। बताया जा रहा है कि फैक्टरी में नियमों के विपरीत भारी मात्रा में बारूद रखा हुआ था। इसकी जांच पुलिस और दमकल विभाग की टीमें कर रही हैं। इसी के आधार पर पुलिस फैक्टरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी है। इसके लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
-वर्जन:-
धमाके की वजह का पता किया जा रहा है। दमकल विभाग द्वारा फैक्टरी के मानकों को देखा जा रहा है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सागर जैन, एसपी देहात
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।