देवबंद में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, तीन मजदूरों की मौत, हाईवे जाम-हंगामा
Saharanpur News - सहारनपुर में जडौदा जट्ट गांव की पटाखा फैक्टरी में शनिवार सुबह विस्फोट हुआ। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने विरोध करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने...

सहारनपुर सहारनपुर में थाना देवबंद क्षेत्रांतर्गत दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित जडौदा जट्ट गांव में शनिवार सुबह पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हो गया। जिसमें तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। विस्फोट इतना भयंकर था कि मृतकों के चिथड़े 300 मीटर दूर तक खेतों में जा गिरे। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर चार घंटे तक जाम लगा दिया। पुलिस फोर्स के साथ डीएम-एसएसपी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे।इस दौरान ग्रामीणों की कई बार नोकझोंक हुई। हाथापाई में एक दरोगा की वर्दी तक फट गई। पुलिस ने मामले में नामजद मुख्य नामजद चार आरोपियो में से फैक्टरी मालिक और उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। देर शाम प्रशासन ने मामले की रिपोर्ट शासन को भेज दी है। वहीं हादसे में मारे गए लोगों को जिला प्रशासन राहत कोष से चार-चार लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की गई है।
पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ। जडौदाजट्ट गांव के बॉर्डर पर नफीस की पटाखा फैक्टरी है। सुबह साढ़े आठ बजे शिफ्ट बदलने वाली थी, मजदूरों का फैक्ट्री में आना शुरू हो गया था। इससे पहले फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हो गया, जिसमें फैक्टरी की बिल्डिंग पल भर में धराशायी हो गई। मौके पर काम कर रहे तीन मजदूर चपेट में आ गए। उनके चीथडे 300 मीटर तक दूर पेड़ों पर जा लटके। सूचना मिलते ही ग्रामीणों मौके की ओर दौड़ पड़े। डीएम मनीष बंसल, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एडीएम प्रशासन अर्चना द्विवेदी, एडीएम वित्त एवं फाइनेंस रजनीश मिश्र भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने हादसे में तीन मौत होने की पुष्टि करते हुए बताया कि फतेहपुर गांव निवासी रामकुमार का पुत्र राहुल उर्फ काका (24), गुनारसा गांव निवासी संदीप कुमार का पुत्र विशाल (25) और जडौदा जट्ट गांव निवासी राजबल का पुत्र विकास कश्यप (19) ने दम तोड़ा है। जबकि कई घायल बताए जा रहे है। ब्लास्ट से एक बार को पूरा देवबंद दहल उठा। स्कूल की बिल्डिंग समेत कई घरों में दरारें आ गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएम-एसएसपी को कहा कि उनके लाडलों की हत्या की गई है, आरोपियों को या तो तुम गोली मार दो, वरना हम मौत के घाट उतार देंगे। हादसे के बीच अफवाहों को लेकर कई बार सहारनपुर समेत आसपास के जिलों का माहौल बिगड़ते बिगड़ते बचा। पुलिस ने एक मृतक की पीडिता पत्नी की तहरीर पर मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी नफीस और उसके पुत्र नदीम एवं कासिफ के अलावा एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। नफीस और उसके पुत्रों नदीम एवं कासिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
------
ग्रामीणों ने दिल्ली-देहरादून हाईवे पर शव रखकर लगाया जाम
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सुबह नौ बजे दिल्ली-देहरादून हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शवों के अवशेष बोरों में भरकर निकट से गुजर रही रेलवे लाइन पर ले जाकर डाल दिए। इसे लेकर पुलिस के साथ ग्रामीणों की हाथापाई भी हुई। इसमें मकबरा पुलिस चौकी इंचार्ज विकास की वर्दी फट गई। जबकि निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार के साथ भी खींचातानी की गई। एक बार को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया, जिसके बाद उचित कार्रवाई और मुआवजे का आश्वासन देकर साढ़े तीन घंटे बाद जाम खोला गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने फैक्टरी मालिक पर केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि लाइसेंस छोटे पटाखों का था, लेकिन बड़े पटाखे भी बनाए जा रहे थे, जिस कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने फैक्टरी मालिक नफीस और उसके दो बेटे कासिफ व नदीम को गिरफ्तार कर लिया।
-------
एक मजदूर की दो दिन पहले सगाई, दूसरे को तीन माह पहले हुआ बेटा
हादसे में दम तोड़ने वाले एक मजदूर की दो दिन पहले ही सगाई हुई थी, वहीं एक मजदूर को तीन माह पहले बेटा हुआ था। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
----------
0-वर्जन
जांच में सामने आया है कि फैक्टरी संचालक के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस था, लेकिन किस तरह के पटाखे बनाए जा रहे थे, जिससे विस्फोट हुआ। इसकी जांच की जा रही है। जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गयी है।
मनीष बंसल, डीएम
प्राथमिक जांच में आया है कि मानक से ज्यादा बारूद रखा गया था, जिस कारण यह हादसा हुआ है। फैक्टरी मालिक और उसके दोनों बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
- रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।