Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsDJ Dance Incident Turns Fatal at Deoband Wedding One Dead Several Injured

डीजे पर डांस के दौरान चाकू मारकर युवक की हत्या

Saharanpur News - देवबंद के एक विवाह समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जिसके परिणामस्वरूप एक पक्ष ने चाकू से हमला कर दिया। इसमें एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल है। पुलिस ने तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 24 Feb 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
डीजे पर डांस के दौरान चाकू मारकर युवक की हत्या

देवबंद विवाह समारोह में डीजे पर डांस करने के लेकर दो पक्षों में हुई कहासुनी के बाद एक पक्ष द्वारा चाकू से हमला कर देने से जहां एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरें घायल युवक का उपचार चल रहा है। हालांकि पुलिस ने पीडित पक्ष की तहरीर पर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

देवबंद के सांपला रोड स्थित मोहल्ला फौलादपुरा निवासी जावेद उर्फ कलवा की पुत्री से निकाह के लिए खतौली से बारात आई हुई थी। सांपला रोड स्थित ही एक वैंक्ट हॉल में विवाह कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान डीजे पर डांस करने के लेकर विवाह समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब डीजे पर डांस करने के लेकर उत्तराखंड के थाना मंगलौर के गांव कुरडी निवासी तसव्वुर और उसके चाचा असलम की विवाह समारोह में बारात में आए एक पक्ष के जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर के गांव नरा निवासी युवकों से कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद मारपीट के चलते एकाएक दूसरें पक्ष के लोगों द्वारा तसव्वुर पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। बीच बचाव के दौरान चाचा असलम भी घायल हो गया। घायलो को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां तसव्वुर की हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर केयर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां से उसे उपचार के लिए रुडकी ले जाते हुए उसकी मौत होगई। जिससे विवाह समारोह की खुशियां मातम में बदल गई। मृतक तस्सवुर के पिता मुनव्वर ने कोतवाली में दी तहरीर में चार लोगों पर अपने पुत्र तसव्वुर (17) की चाकू से मारकर हत्या और भाई असलम पर जानलेवा हमला कर घायल करने का आरोप लगाया। पुलिस ने पीडित पिता की तहरीर पर जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर के गांव नरा निवासी शमशाद, गांव जटोल निवासी नदीम और सांपला रोड निवासी जावेद सहित इंतजार के खिलाफ कोतवाली में कार्रवाई को तहरीर दी है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी बीनू चौधरी ने बताया कि तीन नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। जबकि चौथे युवक इंतजार की तलाश में टीम छापेमारी कर रही है। बताया कि तसव्वुर की मौत उपचार के लिए रुड़की लेजाते हुए रास्तें में हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें