दारुल उलूम मार्ग की सड़क निर्माण का उद्घाटन
Saharanpur News - देवबंद नगर की क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करने के लिए पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने कई क्षेत्रों की सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्य सभी के लिए बिना भेदभाव के किए जा रहे हैं।...
देवबंद नगर की क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त कराए जाने के लिए पालिकाध्यक्ष ने दारुल उलूम क्षेत्र सहित कई क्षेत्रों की सड़कों के निर्माण का उद्धाटन किया। जिससे अब हनुमान चौक से लेकर सरसटा बाजार, मोहल्ला दीवान सहित बड़जियाउल्हक और मोहल्ला महल आदि क्षेत्र निवासियों को राहत मिलेगी।
शनिवार को मोहल्ला बड़जियाउलहक पर हुए कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। पालिकाध्यक्ष ने कहा की सबका साथ सबका विकास के तहत बिना भेदभाव के नगर में तेजी के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। कहा कि देवबंद विधायक पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह के जन्मदिन पर क्षेत्रवासियों के लिए नवनिर्मित सड़क का तोहफा बताते हुए कहा कि वह बिनाजाति धर्म की भावनाओं से ऊपर उठकर क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान सभासद मोहम्मद औसाफ, सैयद हारिस, हाजी शहजाद, रिजवान गौड़, शराफत मलिक, चौधरी नदीम, डा. वाजिद और आरिफ अंसारी सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।