Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsDevband Incident Former MP Raghav Lakhanpal Sharma Assures Support to Victims Families

मृतक के परिजनों से मिले पूर्व सांसद राघव लखनपाल

Saharanpur News - देवबंद के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा और मांगेराम त्यागी ने पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे में मारे गए तीन युवकों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को आर्थिक सहायता और निष्पक्ष जांच का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 28 April 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
मृतक के परिजनों से मिले पूर्व सांसद राघव लखनपाल

देवबंद भाजपा के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा और त्यागी ब्राह्मण भूमिहार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने रविवार को देवबंद पहुंचे पटाखा फैक्ट्री में भयानक हादसे का शिकार हुए तीनों युवकों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मृतक परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। पीड़ित परिजनों ने पूर्व सांसद से घटना निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराए जाने को गुहार लगाई।

गांव जड़ौदा जट पहुंचे पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा और मांगेराम त्यागी ने मृतक विकास के परिजनों से उसके घर पहुंच मुलाकात की। पूर्व सांसद ने बताया कि तीनों मृतकों के परिजनों को बताया कि शासन-प्रशासन से चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। जिसे शीघ्र ही उनके खातों में भेज दी जाएगी। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से भी तीनों परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। इस दौरान मृतक विकास के परिजनों ने आरोप लगाया कि तीनों युवकों की हत्या करने के बाद उनके शरीर को बारूद से उड़ाया गया है। मांगेराम त्यागी ने कहा कि घटना दुखद है, पूरी घटना की निष्पक्ष जांच करा किसी भी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सरकार से पीडित परिवारों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की। इसके उपरांत पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने गुनारसा और फतेहपुर गांव पहुंचकर मृतक राहुल और विशाल के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान पंकज त्यागी, अजय त्यागी डिगोली, हरिओम त्यागी, चंदन सिंह राणा, विकास पुंडीर, दिवाकर सिंह और तनुज शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें