Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsCyber Crime Police Target 9 States to Crack Down on Online Fraudsters

कोई चलाता मिला ई-रिक्शा तो काई करता मिला मजदूरी, 35 को नोटिस

Saharanpur News - सहारनपुर में साइबर क्राइम पुलिस ने नौ राज्यों में दबिश देकर ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार गरीब खाताधारकों से पूछताछ की। मुख्य आरोपियों ने गरीबों के खातों में रुपये ट्रांसफर कराए हैं। पुलिस ने 35 लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 24 Feb 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
कोई चलाता मिला ई-रिक्शा तो काई करता मिला मजदूरी, 35 को नोटिस

सहारनपुर। थाना साइबर क्राइम पुलिस की टीमों ने साइबर अपराधियों की तलाश में नौ राज्यों में दबिश दी। ऑनलाइन धोखाधड़ी कर जिन लोगों के खातों रुपये ट्रांसफर किए गए, उनमें कोई ई-रिक्शा चलाता मिला तो कोई मजदूरी कर रहा था। शातिर साइबर अपराधियों ने गरीब तबके के लोगों के तरह-तरह लालच देकर खाते खुलवा रखे हैं। टीमों ने ऐसे 35 लोगों को नोटिस दिए हैं, लेकिन गिरफ्तारी किसी नहीं हुई है। दरअसल, साइबर अपराधियों का नेटवर्क तोड़ने में पुलिस अधिकांश मामलों में नाकाम रहती है, जबकि आए दिन ठगी की घटनाएं हो रही हैं, जिन-जिन खातों में ठगी कर रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं, उनको चिन्हित करने के पश्चात साइबर क्राइम थाने की एक टीम उड़ीसा, तमिलनाडू, तेलंगाना, दूसरी टीम बिहार, झारखड़, पश्चिम बंगाल, तीसरी टीम हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश गई। पुलिस ने उन लोगों तक पहुंच गई, जिनके खाते चिन्हित किए गए थे, लेकिन यह सब गरीब तबके लोग मिले हैं। कोई ई-रिक्शा चलाता है तो काई राज मिस्त्री व मजदूर है। इसी तरह कुछ रेहड़ी पर सामान बेचकर परिवार का गुजर-बसर करते हैं। इन धाराओं में गिरफ्तारी का नियम न होने की वजह से पुलिस ने 35 खाताधारकों को सिर्फ नोटिस दिए हैं।

-----

शातर अपराधी पकड़ से दूर, लालच देकर खुलवाए खाते

सहारनपुर। पुलिस टीमों ने खाताधारकों से पूछताछ की, जिन्होंने कुछ साइबर अपराधियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। इन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवासीय योजना सहित केंद्र और प्रदेश सरकारों की अनेक योजनाओं लाभ दिलवाने बहाने उनके दस्तावेज लेकर खाते खुलवाए हैं। शातिर साइबर अपराधियों ने इनकी पासबुक और चेक भी बुक भी अपने पास रख ली। इनके खातों में ठगी कर रुपये ट्रांसफार्मर कराए हैं, लेकिन मुख्य साइबर अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर रहे।

-----

कमीशन भी देते हैं मुख्य आरोपी

सहारनपुर। पुलिस की जांच सामने आया कि आरोपी ठगी करने के बाद उन लोगों को कमीशन भी देते हैं, जिनके खातों में पैसा ट्रांसफर कराया है। इनको बताया जाता है कि सरकारी योजना से संबंधित रुपये खाते में आए हैं। आरोपी एक लाख की ठगी पर दस रुपये तक इनको देते हैं। ऐसा पुलिस की जांच में अभी तक सामने आया है।

-----

इन राज्यों में इतनों को नोटिस

- उड़ीसा, तमिलनाडू और तेलंगाना में 13

- बिहार, झारखंड़, पश्चिम बंगाल में 15

- दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल में 07

-----

वर्जन:

साइबर अपराधियों की तलाश में टीमों ने अनेक राज्यों में दबिश दी है, जिनके खातों रुपये ट्रांसफर किए गए हैं, उनको नोटिस दिए हैं। इनमें कोई ई-रिक्शा चलाता मिला तो कोई मजदूरी कर रहा था। मुख्य आरोपियों तक जल्द पुलिस टीमें पहुंच जाएंगी।--

पंकज त्रिपाठी, इंस्पेक्टर थाना साइबर क्राइम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें