Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsBlock Chief Chandani Rana Condemns Terror Attack in Pahalgam Calls for Strict Action Against Terrorism

ब्लॉक प्रमुख ने कड़ी कार्रवाई को ज्ञापन सौंपा

Saharanpur News - नानौता ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा ने कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने सरकार से आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करने और आतंकियों को ऐसी सजा देने की अपील की कि उनकी आने वाली नस्लें...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 27 April 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
ब्लॉक प्रमुख ने कड़ी कार्रवाई को ज्ञापन सौंपा

नानौता ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा ने कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद पर सरकार कड़ा प्रहार करे और आतंकियों को इस कांड के लिए ऐसी सजा दे कि उनकी आने वाली नस्लें भी ऐसा कांड करने से पहले सौ बार सोचें।

शनिवार को खंड विकास कार्यालय में एकत्र हुए लोगों ने ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा के नेतृत्व में मृतकों के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। संजय राणा खुडाना, अमरीश राणा, राहुल राणा, विक्की राणा, तरुण राणा, उदयवीर राणा, सतीश कुमार, खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार सागर, सहायक विकास अधिकारी उपेंद्र, शिव कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी, दिनेश कुमार, अनुज कुमार ग्राम विकास अधिकारी, राकेश सैनी वरिष्ठ लिपिक, सहायक विकास अधिकारी विकास कुमार, राहुल मलिक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें