ब्लॉक प्रमुख ने कड़ी कार्रवाई को ज्ञापन सौंपा
Saharanpur News - नानौता ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा ने कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने सरकार से आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करने और आतंकियों को ऐसी सजा देने की अपील की कि उनकी आने वाली नस्लें...

नानौता ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा ने कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद पर सरकार कड़ा प्रहार करे और आतंकियों को इस कांड के लिए ऐसी सजा दे कि उनकी आने वाली नस्लें भी ऐसा कांड करने से पहले सौ बार सोचें।
शनिवार को खंड विकास कार्यालय में एकत्र हुए लोगों ने ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा के नेतृत्व में मृतकों के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। संजय राणा खुडाना, अमरीश राणा, राहुल राणा, विक्की राणा, तरुण राणा, उदयवीर राणा, सतीश कुमार, खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार सागर, सहायक विकास अधिकारी उपेंद्र, शिव कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी, दिनेश कुमार, अनुज कुमार ग्राम विकास अधिकारी, राकेश सैनी वरिष्ठ लिपिक, सहायक विकास अधिकारी विकास कुमार, राहुल मलिक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।