Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsBlast at Firecracker Factory in Jadaudajat Claims Three Lives CM Yogi Adityanath Expresses Condolences

मुख्यमंत्री योगी ने भी हादसे पर जताया दुख

Saharanpur News - देवबंद क्षेत्र के गांव जड़ौदाजट में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवारों के प्रति दुःख व्यक्त किया है। मृतकों के परिजनों ने फैक्ट्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 28 April 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री योगी ने भी हादसे पर जताया दुख

देवबंद क्षेत्र के गांव जड़ौदाजट में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में जान गंवाने वाले तीनों के परिवार के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। इसके साथ ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। हादसे में कोतवाली देवबंद क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी रामकुमार के पुत्र राहुल उर्फ काका (24), गुनारसा गांव निवासी संदीप कुमार के पुत्र विशाल (25) और जडौदाजट्ट गांव निवासी राजबल के पुत्र विकास कश्यप (19) की मौत हुई थी। तीनों मृतकों के परिजनों ने साजिश के तहत फैक्ट्री संचालकों पर विस्फोट कराने का आरोप लगाते हुए हत्या करने की साजिश बताया है। इसलिए पुलिस-प्रशासन हर बिंदु पर घटना की जांच कर रहा है। मामला लखनऊ तक पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दुख जाहिर किया है। वहीं, स्थानीय पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें