Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur News10-Year-Old Habibullah Becomes Hafiz-e-Quran in Deoband 72 Students Dastaarbandi Ceremony

10 साल की उम्र में हबीबुल्लाह ने किया कुरआन हिफ्ज

Saharanpur News - देवबंद के गांव पहाड़पुर के 10 वर्षीय हबीबुल्लाह ने पवित्र कुरआन हिफ्ज किया। उनके पिता मौलाना खालिद ने बताया कि हबीबुल्लाह परिवार की तीसरी पीढ़ी है जो हाफिज बना है। साथ ही मदरसा तालीमुल इस्लाम में 72...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 3 Feb 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
10 साल की उम्र में हबीबुल्लाह ने किया कुरआन हिफ्ज

देवबंद तहसील क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी मौलाना खालिद के पुत्र हबीबुल्लाह (10) ने पवित्र कुरआन हिफ्ज (कंठस्थ याद) किया। वहीं मदरसा तालीमुल इस्लाम में सोमवार को 72 बच्चों की दस्तारबंदी हुई। जिसमे नौ बच्चों ने कुरआन हिफ्ज किया।

गांव पहाड़पुर निवासी हबीबुल्लाह के पिता मौलाना खालिद ने बताया कि हबीबुल्लाह ने मदरसा अलमहादुर्रशीद खजूरवाला में कुरआन की तालीम हासिल कर हाफिज कुरआन हिफ्ज किया। बतया कि हबीबुल्लाह परिवार की तीसरी पीढ़ी का हाफिज है जो कि फख्र की बात है। उनके घर पहुंचे फिरोज मलिक, मनसब अली परवेज, शकील अहमद, मास्टर याकूब अली, पूर्व प्रधान महबूब हसन, हाफिज नौशाद, मास्टर सईद अहमद त्यागी, यासीन त्यागी, शहजाद मलिक और जावेद आदि ने कुरआन हिफ्ज करने पर हबीबुल्लाह को मुबारकबाद पेश की। उधर, खेड़ा मुगल में मदरसा तालीमुल इस्लाम में सोमवार को वार्षिक इस्लाही कार्यक्रम में नौ कुरआन हाफिज बच्चों सहित 72 बच्चों की दस्तारबंदी की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें