Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़RSS chief Mohan Bhagwat reached Kanpur by Vande Bharat Express

वंदे भारत एक्सप्रेस से कानपुर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, रेलवे स्टेशन पर दिखी जेड प्लस सिक्योरिटी

संघ प्रमुख मोहन भागवत रविवार को वंदेभारत एक्सप्रेस से नई दिल्ली से चलकर कानपुर सेंट्रल पर पहुंचे। जेड प्लस सुरक्षा घेरे में प्लेटफार्म पर उतरे। आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस के सुरक्षा घेरे में ई-कार पर सवार को पोर्टिको आए।

Pawan Kumar Sharma प्रमुख संवादादात, कानपुरSun, 13 April 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
वंदे भारत एक्सप्रेस से कानपुर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, रेलवे स्टेशन पर दिखी जेड प्लस सिक्योरिटी

संघ प्रमुख मोहन भागवत रविवार को 22416 वंदेभारत एक्सप्रेस से नई दिल्ली से चलकर कानपुर सेंट्रल पर पहुंचे। जेड प्लस सुरक्षा घेरे में प्लेटफार्म पर उतरे। आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस के सुरक्षा घेरे में ई-कार पर सवार को पोर्टिको आए और वहां से सीधे कारवालोनगर संघ दफ्तर पहुंचे। वंदेभारत एक्सप्रेस के आने के पहले ही सुरक्षा जवानों की टीम ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रस्सा लगा ट्रेन के दरवाजे से ई-कार तक ले गए। वंदेभारत समय से लगभग 15 मिनट देरी से कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर चार पर आई थी।

मोहन भागवत अपने पांच दिवसीय प्रवास के लिए कानपुर पहुंचे हैं। कारवालो दफ्तर के मेन गेट पर बने द्वार से अंदर गए। इसके बाद प्रांत,क्षेत्र पदाधिकारियों से कुशलक्षेम जाना। संघ दफ्तर के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था माकूल रही। संघ प्रमुख के उतरने के पहले ही प्रांत प्रचारक श्रीराम, क्षेत्र संघ चालक भवानी भीख, अनिल के अलावा कई पदाधिकारी दो पदाधिकारी सुरक्षा को लेकर रेलवे,जीआरपी और आरपीएफ प्रभारियों से मंत्रणा करते रहे।

वंदेभारत एक्सप्रेस आने के पहले डीसीपी पूर्वी एसके सिंह, डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह, स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी,जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह, आरपीएफ प्रभारी बीपी सिंह प्लेटफार्म से लेकर सुरंग रास्ते तक की व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

ये भी पढ़ें:खाटू श्याम जा रही कार की ट्रेलर से भिड़ंत, एक ही झटके में खत्म हुआ परिवार
ये भी पढ़ें:मंगेतर के सामने ही युवती से दरिंदगी, 8 लड़कों ने किया गैंगरेप

घर-घर जाकर बताएं संघ की 100 वर्ष की यात्रा, मोहन भागवत ने अपील

इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत मंगलवार को लखनऊ के संघ कार्यालय भारती भवन पहुंचे थे। यहां उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि शताब्दी वर्ष में संघ पूरी शक्ति हिन्दुत्व के एजेंडे को मजबूती देने में लगाएगा। इस मुहिम में सब एकरंग होकर जुटेंगे। इसके लिए रूठों को भी मनाया जाएगा। संघ की शाखाओं का विस्तार खासतौर से हर ग्राम पंचायत तक होगा। शहरी शाखाओं की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। शताब्दी वर्ष के दौरान स्वयं सेवक घर-घर जाकर संघ का इतिहास बताएं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें