Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Road accident on Purvanchal Expressway in Sultanpur: 3 devotees from Bihar going from Mahakumbh to Ayodhya died

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा: महाकुंभ से अयोध्या जा रहे बिहार के 3 श्रद्धालुओं की मौत

  • यूपी के सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा हो गया है। महाकुंभ से अयोध्या जा रहे बिहार के 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे के अफरातफरी मच गई। वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 09:36 AM
share Share
Follow Us on
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा: महाकुंभ से अयोध्या जा रहे बिहार के 3 श्रद्धालुओं की मौत

सुलतानपुर प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही स्कॉर्पियो हादसे का शिकार हो गई। इसमे तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। कूरेभार टोल से चढ़कर हलियापुर टोल जाते समय स्कार्पियो एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीन घायलों को पुलिस ने अस्पताल में इलाज कराया है।

दुर्घटना सोमवार देर रात पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई , ट्रक की टक्कर के बाद घायलों को कूरेभार सीएचसी पहुंचाया गया जहां सत्येन्द्रकांत पांडेय (55 वर्ष), शशिबाला पांडेय, रीता देवी की मृत्यु की मृत्यु हो गयी। बताया जाता है कि सभी बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले थे। वाहन में तकरीबन आधा दर्जन श्रद्धालु सफर कर रहे थे, जिन्हें मंगलवार को अयोध्या दर्शन करना था। कूरेभार थानाध्यक्ष शारदेंदु द्विवेदी बोले, तीन डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। शेष तीन घायलों का उपचार कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:कुंभ में बीच संगम में डूबने लगी नाव, मची चीख पुकार, रेस्क्यू टीम ने बचाई 17 जान

सुलतानपुर प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही स्कॉर्पियो हादसे का शिकार हो गई। इसमे तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। कूरेभार टोल से चढ़कर हलियापुर टोल जाते समय स्कार्पियो एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीन घायलों को पुलिस ने अस्पताल में इलाज कराया है।

दुर्घटना सोमवार देर रात पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई , ट्रक की टक्कर के बाद घायलों को कूरेभार सीएचसी पहुंचाया गया जहां सत्येन्द्रकांत पांडेय (55 वर्ष), शशिबाला पांडेय, रीता देवी की मृत्यु की मृत्यु हो गयी। बताया जाता है कि सभी बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले थे। वाहन में तकरीबन आधा दर्जन श्रद्धालु सफर कर रहे थे, जिन्हें मंगलवार को अयोध्या दर्शन करना था। कूरेभार थानाध्यक्ष शारदेंदु द्विवेदी बोले, तीन डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। शेष तीन घायलों का उपचार कराया जा रहा है।

|#+|

इससे पहले सोमवार को कुंभ से स्नान कर दिल्ली वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बेकाबू वाहन ने टक्कर मार दी। कार डिवाइडर को पार करती हुई 30 फुट गहरी खाई में जा गिरी।कार सवार एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि बेटा, बेटी सहित तीन लोग घायल हो गए। दिल्ली के मयूर विहार निवासी 65 वर्षीय महेश चंद्र गुप्ता शंकरलाल गुप्ता शनिवार को अपने बेटे अर्चित गुप्ता, बेटी तृप्ति और साले का बेटा अर्चित निवासी राजा मंडी आगरा के साथ कार से प्रयागराज कुंभ स्नान करने के लिए गए थे। रविवार शाम को सभी लोग आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए। सोमवार सुबह 8.30 बजे थाना मटसेना के 41 किमी पर पीछे से आ रहे बेकाबू वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार डिवाइडर को पार करती हुई 30 फुट गहरी खाई में जा रही। महेश गुप्ता की मौत हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें