Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Road accident in Etawah 4 out of 5 friends riding on a bike died 4 people died in Ghazipur too

यूपी में सड़क हादसे, इटावा में एक बाइक पर सवार 5 में 4 दोस्तों की मौत, गाजीपुर में भी 4 की जान गई

  • यूपी के इटावा में सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक बाइक पर सवार होकर जा रहे पांच दोस्तों में से चार की गुरुवार रात हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। पांचवें दोस्त को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। वहीं गाजीपुर में भी सड़क हादसे में चार की मौत हो गई।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में सड़क हादसे, इटावा में एक बाइक पर सवार 5 में 4 दोस्तों की मौत, गाजीपुर में भी 4 की जान गई

यूपी के इटावा में एक बाइक पर सवार होकर जा रहे पांच दोस्तों में से चार की गुरुवार रात हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। तेज गति से दौड़ रही इनकी बाइक आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई थी। पांचवें दोस्त को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। वहीं गाजीपुर में भी सड़क हादसे में चार की मौत हो गई।

ऊसराहार थाना क्षेत्र के दौलतपुर में रहने वाले आशीष, हिंमाशु, प्रांशु, रोहित और नगरिया टोडर निवासी राहुल सभी दोस्त थे। ये सभी एक बाइक से गुरुवार शाम को ऊसराहार बाजार करने के बाद रात करीब नौ बजे अपने गांव लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक ऊसराहार सरसईनावर मार्ग पर रुद्रपुर चौराहे से सौ मीटर पहले इनकी बाइक किसी वाहन से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी को सीएचसी सरसईनावर में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया। अन्य गंभीर घायलों को एंबुलेंस से सैफई भेजा गया। यहां डॉक्टरों ने हिमांशु, रोहित व राहुल को भी मृत घोषित कर दिया। प्रांशु का इलाज जारी है। सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजन अपने बच्चों का शव देख बिलख पड़े।

ये भी पढ़ें:जौनपुर में वाराणसी-सुल्तानपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसे, 9 लोगों की मौत, 41 घायल

गाजीपुर में खड़े ट्रेलर में घुसी तेज रफ्तार कार, चार की मौत

गाजीपुर में वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर बिरनो थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक की हालत गम्भीर हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

बिरनो थाना क्षेत्र में वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर गुरुवार की देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। मऊ की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार गिट्टी से लदे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में कार में सवार दो महिलाओं और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार में बैठा एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बोल पाने की हालत में नहीं है जिस कारण मृतकों के बारे में पता नहीं चल पा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त कार पर बिहार की नंबर प्लेट लगी हुई है। पुलिस के अनुसार सभी यात्री महाकुम्भ से वापस अपने घर लौट रहे थे। थानाध्यक्ष बिरनो ने बताया कि कार नम्बर की सहायता से मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें