UP Weather: गर्मी से जूझ रहे यूपी वालों को मिलने वाली है राहत, इन जिलों में बारिश का अलर्ट
रविवार से यूपी के कई जिलों का मौसम बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 27 अप्रैल से बादल छाए रहेंगे।

UP Weather Update: चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से जूझ रहे यूपी के लोगों के लिए राहत देने वाली खबर है। रविवार से यूपी के कई जिलों का मौसम बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 27 अप्रैल से बादल छाए रहेंगे। बारिश और आंधी आने की भी संभावना है। इसके बाद भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने की भी उम्मीद है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अयोध्या, आजमगढ़ समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है। आजमगढ़ में 27 अप्रैल को बारिश और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का भी अनुमान लगाया जा रहा है। इसके अलावा 29 और 30 अप्रैल को भी आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बुंदेलखंड के कई इलाकों में भी मौसम के बदलाव देखा जा सकता है। मौसम विभाग ने बांदा में एक या दो मई को बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा बाराबंकी में 27 और 30 अप्रैल को आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार यहां 30 अप्रैल से दो मई तक हल्की बारिश हो सकती है।
लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि राजधानी लखनऊ में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। यहां 28 से 30 अप्रैल तक तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं एक और दो मई को आंधी के साथ बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा एनसीआर के गाजियाबाद में भी बारिश की संभावना जताई गई है।
ओलावृष्टि के साथ गिर सकती है आकाशीय बिजली
आंधी-बारिश के साथ ही मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। सोनभद्र, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर में ओलावृष्टि गिरने की संभावना है। जबकि सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।