Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsWoman Killed in Road Accident by Speeding Biker in Mundhi Milk Village

तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला की मौत

Rampur News - गांव मुंडी मिलक में रविवार शाम को एक महिला को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हुई और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान माया (60) के रूप में हुई है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 25 Feb 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला की मौत

गांव मुंडी मिलक में सड़क किनारे रविवार शाम को रोड क्रॉस कर रही महिला को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। सड़क पार करते समय हुआ एक्सीडेंट। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के कारण महिला की मौत हो गई। थाना टांडा क्षेत्र के गांव मुंडी मिलक निवासी खजानी सिंह सैनी की पत्नी माया (60) रविवार की शाम 7:30 बजे गांव के पास ही टांडा बाजपुर मार्ग पर रोड क्रॉस कर रही थी। तभी बाजपुर की ओर से तेज रफ्तार से टांडा की ओर जाते समय एक बाइक सवार जुनैद पुत्र अकबर अली निवासी बिजारखाता, थाना स्वार उसका साथी सरफराज पुत्र स्वर्गीय सलीम निवासी मिलक काजी थाना टांडा ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला का एक हाथ और एक टांग की हड्डी टूटने से गंभीर रूप से घायल हो गई। सड़क पर दुर्घटना होते देख ग्रामीण और परिजन भी मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में परिजनों ने घायल महिला को पहले सीएससी टांडा में दिखाया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना टांडा कोतवाल ओंकार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सोमवार सुबह पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें