Wife Goes Missing After Leaving for Beauty Parlor Police Investigation Underway महिला के गायब होने पर ब्यूटी पार्लर संचालिका समेत दो पर केस, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsWife Goes Missing After Leaving for Beauty Parlor Police Investigation Underway

महिला के गायब होने पर ब्यूटी पार्लर संचालिका समेत दो पर केस

Rampur News - गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी गगनदीप कौर 3 मार्च को ब्यूटी पार्लर जाने के लिए निकली थी। रास्ते में सिया भारद्वाज से मिली और दोनों बाजार चली गईं। शाम को ब्यूटी पार्लर से सूचना मिली कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 28 April 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
महिला के गायब होने पर ब्यूटी पार्लर संचालिका समेत दो पर केस

मिलक मजबूता निवासी गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी गगनदीप कौर बिलासपुर रोड स्थित गीतू मेकओवर ब्यूटी पार्लर में काम कर रही थी। तीन मार्च को अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए ब्यूटी पार्लर जा रहा था। रास्ते में मोहम्मदपुर जदीद निवासी सिया भारद्वाज ने पटेल नगर मोड़ के सामने उसे रोककर गगनदीप कौर से बात करने लगी। गगनदीप ने उससे कहा कि हमें बाजार जाना है आप घर चले जाओ। मैं ब्यूटी पार्लर चली जाऊंगी। यह कहकर दोनों मार्केट की तरफ चली गई। शाम ब्यूटी पार्लर से फोन आया कि गगनदीप कौर और सिया भारद्वाज ब्यूटी पार्लर नहीं आई है। कोतवाली में तहरीर दी। पत्नी आठ वर्षीय पुत्री को घर पर छोड़कर चली गई है। न्यायालय के आदेश पर ब्यूटी पार्लर का कोर्स चलाने वाली संचालिका और युवती के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।