Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsViral Video Shows Farmer Allegedly Paying 500 Rupees to Lekhpal Investigation Declares No Bribery

लेखपाल का रुपये लेते वीडियो वायरल

Rampur News - समोदिया में एक किसान द्वारा हल्का लेखपाल को वसीयत कराने के लिए 500 रुपये देने का वीडियो वायरल हुआ है। एसडीएम ने नायब तहसीलदार से जांच कराई और कहा कि यह रिश्वत का मामला नहीं है, बल्कि लेखपाल को उधार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 12 Feb 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
लेखपाल का रुपये लेते वीडियो वायरल

समोदिया। हल्का लेखपाल का किसान से पांच सौ रुपये लेते वीडियो वायरल है। एसडीएम का कहना है कि नायब तहसीलदार से जांच कराई गई, प्रकरण रिश्वत का नहीं है। उन्होंने बताया कि लेखपाल को उधार के रुपए वापस लौटाए गए हैं। मामला स्वार कोतवाली क्षेत्र के धनपुर शाहदरा गांव का है। इस गांव के निवासी किसान को वसीयत करानी थी। जिसके लिए किसान हल्का लेखपाल से मिला। आरोप है कि लेखपाल ने वसीयतनामा कराने की एवज में रुपये मांगे। बाद में पांच सौ रुपये दिए गए। किसान द्वारा लेखपाल को रुपये देते वीडियो भी बनाया गया। किसान ने ट्वीटर के माध्यम से मामले की शिकायत आलाधिकारियों से भी की है। मामले में एसडीएम अमन देयोल ने बताया कि मामले की नायब तहसीलदार से जांच कराई गई। प्रकरण रिश्वत का नहीं है। उन्होंने बताया कि लेखपाल को उधार के रुपये वापस लौटाए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें