Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsViolence Against Witness in Azam Khan Case Leads to Arrests

आजम खां से जुड़े केस में गवाह से मारपीट, तीन गिरफ्तार

Rampur News - सपा नेता आजम खां से जुड़े डूंगरपुर मामले में एक गवाह अबरार के साथ मारपीट की गई। अबरार ने आजम खां पर लूटपाट और डकैती का आरोप लगाया था। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ शांतिभंग का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 19 April 2025 05:18 AM
share Share
Follow Us on
आजम खां से जुड़े केस में गवाह से मारपीट, तीन गिरफ्तार

सपा नेता आजम खां से जुड़े डूंगरपुर केस में एक गवाह के साथ मारपीट की गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया है। गंज थाना क्षेत्र के डूंगरपुर निवासी अबरार ने सपा नेता आजम खां पर डूंगरपुर बस्ती में मकान खाली कराने के नाम पर लूटपाट, डकैती और अन्य आरोप में केस दर्ज कराया था। उसके एक मुकदमे में सपा नेता को दस साल की कैद भी हो चुकी है। अबरार हुसैन का आरोप है कि शुक्रवार को वह सुबह करीब दस बजे मंडी चौकी के पास चाय की दुकान से चाय ले रहा था कि इस बीच एक कार आकर रुकी, जिसमें से सात अज्ञात लोग उतरकर आए और फिर उसके साथ यह कहकर मारपीट करने लगे कि वह सपा नेता आजम खां के केस में वादी है। इसकी वजह से ही आजम खां को सजा हुई है। इस बीच पीड़ित ने शोर मचा दिया। जिस पर लोगों को आता देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। गंज थाना प्रभारी पवन शर्मा ने बताया कि मामला बाइक खड़ी करने को लेकर कुछ लोगों से विवाद होने का है। इसमें काशीपुर निवासी मोहम्मद शहाब और हनीफ व अजीमनगर क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी मुश्ताक का शांतिभंग में चालान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें