आतंकियों को मिट्टी में मिलाये भारत
Rampur News - भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) के ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप राजहंस के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज ने दढ़ियाल में पाकिस्तान का पुतला जलाया। उन्होंने कश्मीर में आतंकियों द्वारा हिंदुओं के हत्या की कड़ी...

भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) के ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप राजहंस के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज नगर पंचायत दढ़ियाल में काशीपुर रोड स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए और पाकिस्तान मुर्दाबाद हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगा कर दढ़ियाल काशीपुर रोड पर पाकिस्तान का पुतला जलाया। इस मौके पर भावाधस के ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप राजहंस ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 28 बेहगूना हिन्दुस्तानियो कि हत्याए कर एक कायराना हरकत की है। जिससे पूरे भारतवर्ष के लोगों में रोष है भारत सरकार को तुरंत आतंकियों को तलाश कर उनको मिट्टी में मिलाया जाये क्योंकि आतंकियों की कोई जात धर्म नहीं होता है। कश्मीर हिन्दुस्तानियों का है और रहेगा हिन्दुस्तान सरकार आतंकवाद को जड़ से नेस्तनाबूद करें। इस मौके पर भावाधस के नगर अध्यक्ष रावत वाल्मीकि, दीप सिंह राही, राकेश वाल्मीकि, सोनू वाल्मीकि, रविन्द्र कठेरिया, अशोक, रवि, उमेश, विक्की, बलवीर कठेरिया, अरूण, संजय, रितिक, सुनील, कपिल, रमेश बबीता, सरिता, सुनीता, रीना, मनीषा, सन्तोष, सीमा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।