Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsUttarakhand Axis Bank Theft Local Accused Arrested in Police Encounter

उत्तराखंड में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, एक फरार

Rampur News - उत्तराखंड के उधमसिंह नगर पुलिस ने एक्सिस बैंक में चोरी के मामले में आरोपी भूप सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें वह घायल हुआ। उसका साथी नाजिम फरार हो गया है। पुलिस उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 22 Jan 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, एक फरार

उत्तराखंड स्थित एक्सिस बैंक में चोरी के मामले में उधमसिंह नगर पुलिस ने एक स्थानीय आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इस दौरान क्षेत्र निवासी दूसरा आरोपी फरार हो गया है, जिसको लेकर उन्होंने कोतवाली पुलिस से संपर्क किया है। थाना ट्राजिंट कैम्प के प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि रुद्रपुर शहर में नैनीताल हाईवे आवास विकास स्थित एक एक्सिस बैंक में मंगलवार तड़के करीब तीन बजे एक चोर घुस गया था। इस दौरान गश्त कर रही पुलिस टीम को बैंक से कुछ आहट सुनाई दी। पास जाकर देखा तो बैंक का एटीएम क्षतिग्रस्त पड़ा था। साथ ही बैंक की खिड़की तोड़कर घुसा चोर अंदर मौजूद था। टीम ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम भूप सिंह निवासी गांव भैंसिया ज्वालापुर थाना बिलासपुर बताया। कहा कि उसका एक साथी नाजिम निवासी बिलासपुर मोदी मैदान के पास उसका इंतजार कर रहा है। पुलिस टीम उसे लेकर मोदी मैदान पहुंच गई। जहां पुलिस को देखकर नाजिम फरार हो गया। जबकि भूप सिंह भी घने कोहरे का फायदा उठाकर झाड़ियों की ओर भाग गया। वहां पहले से रखे गए बैग से तमंचा निकाल उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एक गोली भूप सिंह के पैर में लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसके पास से तमंचा और कारतूस के साथ एक बैग भी बरामद किया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल रुद्रपुर में भर्ती कराया गया है। बताया कि फरार नाजिम की तलाश की जा रही है तथा उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा वहीं, स्थानीय कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि भूप सिंह पुत्र राजाराम निवासी गांव भैंसिया ज्वालापुर का रहने वाला है। इसके विरुद्ध स्थानीय कोतवाली में भी चोरी का एक मुकदमा पंजीकृत है। आरोपी ने सात दिसंबर को माटखेड़ा मार्ग स्थित गांव बड़ा बौसेना निवासी बलजिंदर सिंह की दुकान काटकर उसमें से 50 हजार रुपये की चोरी की थी। इस संबंध में उत्तराखंड पुलिस ने जानकारी मांगी थी, जिसे उपलब्ध करा दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें