Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsUttar Pradesh Board Exams Begin Under Tight Security with Over 48 000 Candidates

कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा

Rampur News - उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुईं। जिले में 72 केंद्रों पर 48411 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और पारदर्शी परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 24 Feb 2025 12:17 PM
share Share
Follow Us on
कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा

कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुईं। जिले में 72 केंद्रों पर दसवीं के 25719 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पारदर्शी परीक्षा को लेकर अधिकारी लगातार भ्रमण पर रहे हैं। जिले में सोमवार से कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हुई। जिले में 72 केंद्रों पर 48411 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। सोमवार की सुबह से डीआईओएस मुन्ने अली समेत सभी नामित अधिकारियों ने कॉलेज स्थित नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी ली। नगर के सभी केंद्रों, कन्या इंटर कॉलेज, खुर्शीद इंटर कॉलेज, जुल्फेकार इंटर कॉलेज आदि जगहों पर परीक्षार्थियों की भीड़ रही। परीक्षार्थी सुबह 7 बजे से ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे। सभी जगह पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें