Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsUttar Pradesh Board Exam Results Milak Students Shine with Top Performances

टॉप टेन में मिलक के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम,16 छात्र छात्राएं शामिल

Rampur News - यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में मिलक के छात्रों ने सफलता का परचम लहराया। कलावती कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा गुलशिफा ने इंटरमीडिएट में 90% अंक के साथ जिला टॉप किया, जबकि आरुषि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 26 April 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
टॉप टेन में मिलक के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम,16 छात्र छात्राएं शामिल

यूपी बोर्ड के हाई स्कूल इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम में मिलक के छात्र छात्राओं ने एक बार फिर दबदबा कायम रखा। टॉप टेन में 16 बच्चों ने अपना स्थान बनाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। शुक्रवार को यूपी बोर्ड के हाइस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों की घोषणा दुपहर साढ़े बारह बजे हुई। परीक्षा में जिले की इंटरमीडिएट में कलावती कन्या इंटर कॉलेज धनेली उत्तरी की छात्रा गुलशिफा ने 90% अंक हासिल कर जिला टॉप किया और इसी स्कूल की छात्रा आरुषि ने हाइस्कूल में 92.17% अंक हासिल कर जिला टॉप किया।वही श्री गुरु अमरदास बालिका इंटर कॉलेज इंटरमीडिएट की छात्रा कनिष्का कश्यप ने 87.50% और जानकी इंटर कॉलेज के हाइस्कूल के छात्र सचिन ने 91.50% अंक हासिल कर टॉप थ्री में अपना स्थान बनाया। परीक्षा परिणाम देख कर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे।सभी उत्कृष्ट करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय के अध्यापको ने बुला कर मिठाई खिलाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।वही परीक्षा में दसवीं के छह एवं बारहवीं में दस छात्र छात्राओं ने टॉप टेन सूची में नाम दर्ज कर मिलक का नाम रोशन कर दिया। मिलक क्षेत्र की इस उपलब्धि से क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है। अपार सफलता पाने बाले छात्र छात्रा एक बार फिर बच्चों के लिए प्रेणा बन गए।इसके साथ ही हाइस्कूल की टॉप टेन में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर हिमांशु ने 91.17% के साथ पांचवां,शीतल ने 90.67% के साथ आठवीं,सौरभ विद्या मंदिर इंका.सिमरा मोड़ ने 90.50% के साथ नौवीं,याचना विवेकानंद इंका. सिलईबड़ा गांव ने 90.33% के दसवीं रैंक हासिल की।वही इंटरमीडिएट में आस्था गंगवार श्री गुरु अमरदास इंका. ने 86.80% के साथ चौथा,अनस अंसारी कलावती कन्या इंका. धनेली उत्तरी ने 85.20% के साथ छठी,सवीता रीता पब्लिक इंका. परम ने 84.60% और हरिओम एसआरएम इंका. रौरा कला ने 84.60% के साथ आठवीं,रेशमा रीता पब्लिक इंका. परम ने 84.20% अंक के साथ नौवीं,सरस्वती विद्या मंदिर इंका. के अंश पांडेय,आयुष कुमार, सुशांत कुमार ने 83.80% अंक के साथ दसवीं रैंक हासिल की। छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।

हमारे लिए गौरव का क्षण, विद्यालय की छात्राओं ने फिर लहराया परचम - हरीश

मिलक। संवाददाता

भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार के विद्यालय कलावती कन्या इंटर कॉलेज ने एक बार फिर यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में प्रथम लहराया है और जिला टॉपर्स की सूची में दबदबा काम रखा है। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय की होनहार छात्राओं ने इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। हमारे लिए यह गौरव का क्षण है।बताया कि हाईस्कूल की छात्रा आरुषि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रामपुर जनपद में टॉप किया। वहीं इंटरमीडिएट की छात्रा गुलशिफा ने भी शानदार सफलता प्राप्त कर जनपद की टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। जबकि, छठे स्थान पर अनस अंसारी रहीं। इन तीनों छात्राओं की उपलब्धि समर्पण, कठिन परिश्रम और विद्यालय में दिए गए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रतीक है। बताया कि 2022 से लगातार विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा टॉप 10 में स्थान बरकरार रखा है। उन्होंने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य के मिठाई खिला कर शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें