Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsUrban Water Supply Expansion Overhead Tank Construction in Saifni

सैफनी में 12 करोड़ से बनेगा ओवरहेड टैंक, पेयजल सुविधा बढ़ेगी

Rampur News - शहरी क्षेत्रों में पेयजल की समस्या को हल करने के लिए सैफनी में 12 करोड़ की लागत से ओवरहेड टैंक और घरों तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। जल निगम ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। इससे जिले में पेयजल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 27 April 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
सैफनी में 12 करोड़ से बनेगा ओवरहेड टैंक, पेयजल सुविधा बढ़ेगी

शहरी क्षेत्रों में पेयजल की समस्या को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मिलक और शाहबाद के बाद अब सैफनी में भी एक ओवरहेड टैंक बनेगा। 12 करोड़ की लागत से सैफनी में ओवरहेड टैंक के साथ-साथ घरों तक पेयजल पाइपलाइन बिछाने का काम किया जाएगा। जल निगम शहरी की ओर से नगर पंचायत सैफनी में ओवरहेड टैंक के निर्माण के लिए जगह को चिह्नित कर लिया गया है। पूर्व में इसकी कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजी थी। जिस पर अब शासन ने मंजूरी दे दी है। इस प्रकार अब जिले में कुल तीन निकायों में पेयजल सुविधा का विस्तार होने जा रहा है। इससे पूर्व मिलक और शाहबाद के नगर क्षेत्र में ओवरहेड टैंक और नलकूप के लिए 35 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जहां काम भी शुरू हो चुका है। जल निगम शहरी के अधिशासी अभियंता इंजी. अभिषेक वर्मा ने बताया कि सैफनी में एक ओवरहेड टैंक, दो नलकूप बनेंगे। घर-घर तक पाइप लाइन बिछाने और हाउस कनेक्शन देने का काम भी किया जाएगा। इस पर 12 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नगरीय क्षेत्रों में नए नलकूप और ओवरहेड टैंक बन जाने के बाद शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी। जिसके बाद पेयजल की किल्लत दूर होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें