Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsUP Board Declares High School and Intermediate Exam Results Website Crashes Due to High Traffic

साइट खुलते ही खिले मेधावियों के चेहरे,कई बार हुई क्रैस

Rampur News - यूपी बोर्ड ने शुक्रवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित किए। छात्र और उनके परिवार परिणाम देखने के लिए वेबसाइट खोलकर बैठे थे, लेकिन वेबसाइट भारी ट्रैफिक के कारण बार-बार क्रैश हो गई। कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 26 April 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
साइट खुलते ही खिले मेधावियों के चेहरे,कई बार हुई क्रैस

यूपी बोर्ड ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पहले हाईस्कूल और फिर इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया। परीक्षा में शामिल विद्यार्थी और उनके परिवार के लोग परीक्षा परिणाम देखने के लिए पहले से ही वेबसाइट खोले बैठे थे। परीक्षा परिणाम अपलोड होते ही वेबसाइट इतनी अधिक व्यस्त हो गई कि विद्यार्थियों को परिणाम देखने के लिए इंतजार करना पड़ गया है। बार-बार वेबसाइट क्रैस होने से काफी दिक्कतें आईं। बोर्ड की ओर से शुक्रवार को दोपहर दो बजे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी करने के निर्देश दिए गए थे। जानकारी होने पर सभी कॉलेजों में शिक्षकों ने विद्यार्थियों को परिणाम दिखाने की तैयारी की थी। वहीं कुछ विद्यार्थी और उनके परिजन अपने-अपने घरों में मोबाइल और लैपटॉप पर परीक्षा परिणाम देखने के लिए यूपी बोर्ड की वेबसाइट खोलकर बैठ गए। ऐसे में वेबसाइट पर काफी लोड बढ़ गया और बार-बार क्रैस होने लगी। जिस कारण छात्र भी परेशान नजर आए। लेकिन,बाद में परिणाम देख परिक्षार्थियों के चेहरे खिल गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें