Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTragic Train Accident Claims Lives of Two Young Sisters in Milak

रामपुर में ट्रेन की चपेट में आकर दो मासूम बहनों की मौत

Rampur News - मिलक थाना क्षेत्र में एक ट्रेन की चपेट में आकर दो बहनों, जाह्नवी (4) और पीहू (2), की मौत हो गई। दोनों बहनें अपनी मां को बचाने की कोशिश में ट्रेन के नीचे आईं। हादसे के बाद परिवार ने शवों को बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 19 Jan 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
रामपुर में ट्रेन की चपेट में आकर दो मासूम बहनों की मौत

मिलक थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आकर दो मासूम बहनों की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन बिना कार्रवाई के दोनों के शव घर ले गए। दो सगी बहनों की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। मिलक कोतवाली क्षेत्र के लोहा निवासी देव कुमार कश्यप होटल पर वेटर का काम करते हैं। शनिवार को वह अपनी बड़ी बेटी आकांक्षा(8) का एक विद्यालय में एडमिशन कराने के लिए मेहंदी नगर निवासी अपने ससुर राजू कश्यप के यहां आए हुए थे। ससुर के मकान के सामने बीस कदम की दूरी पर रेल की पटरियां हैं। शनिवार को उनकी मझली बेटी जाह्नवी(4) और सबसे छोटी दो वर्षीय बेटी पीहू नाना के घर के बाहर खेल रही थीं। शाम चार बजे उनकी पत्नी उपासना सूखी लकड़ियां लेने के लिए रेल की पटरियां पार करके जा रही थी। मां को जाता देख पीछे-पीछे सबसे छोटी बेटी पीहू पटरियों पर जा पहुंची। इस दौरान बरेली दिशा से आ रही अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। ट्रेन को आता देख बेटी जाह्नवी पटरियों को पार कर रही छोटी बहन को बचाने के लिए दौड़ पड़ी। छोटी बहन की जान बचाने के प्रयास में मझली बहन भी ट्रेन की चपेट में गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बेटियों को ट्रेन के नीचे आता देख उनकी मां की चीख निकल गई। शोर शराबा सुनकर महिला का पति देव कुमार कश्यप, ससुर राजू, भाई शिवम सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से स्वजनों ने उनके टुकड़ों में बदल चुके अंगों को इकट्ठा किया। जिसके बाद परिजन बिना कार्रवाई के दोनों के शवों को घर ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें