Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTragic Road Accident Student Killed by Bus in Civil Lines

रोडवेज ने स्कूटी सवार छात्र को रौंदा,मौत

Rampur News - सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 17 वर्षीय छात्र आयूष यादव की मौत हो गई। वह परीक्षा देकर लौट रहा था जब एक रोडवेज बस ने उसकी स्कूटी को टक्कर मारी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 25 Feb 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
रोडवेज ने स्कूटी सवार छात्र को रौंदा,मौत

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रोडवेज बस ने एक स्कूटी सवार छात्र को रौंद दिया। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं, पीड़ित की ओर से केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के टैक्सी स्टैंड रोड निवासी संजय यादव मुरादाबाद के पाकबाड़ा स्थित एक फैक्ट्री में कार्य करते है। उनका बेटा आयूष यादव उम्र 17 साल एक विद्यालय में 11 वीं का छात्र था। सोमवार की दोपहर को वह सामने रहने वाले एक व्यक्ति की स्कूटी लेकर पनवडिया की ओर जा रहा था। रास्ते में हाइवे पर बरेली से रामपुर की तरफ जा रही एक रोडवेज ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि हादसे में किशोर की मौत हुई है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।

परीक्षा देकर आया था छात्र

रामपुर। सड़क हादसे में हुई छात्र की मौत के बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान छात्र केपरिजनों ने बताया कि वह 11वीं का छात्र था। सोमवार सुबह वह विद्यालय में चल रही परीक्षा देने गया था। इसके बाद वह दोपहर को परीक्षा देकर घर आया था। घर आने के बाद वह किसी काम से पनवडिया की तरफ जा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें