Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTragic Death of Innocent Infant During Treatment Shocks Family in Shivnagar

संदिग्ध परिस्थितियों में मासूम की मौत

Rampur News - शिवनगर गांव में तीन माह के मासूम की इलाज के दौरान मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मासूम को चार दिन पहले बुखार आया था, लेकिन इलाज के बावजूद उसकी हालत बिगड़ गई। बिना पुलिस कार्रवाई के, परिजन मासूम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 24 Feb 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थितियों में मासूम की मौत

संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक मासूम की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। कोतवाली क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी बाबू अली निजी व्यवसाय से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। रविवार को अचानक उनके तीन माह के मासूम पुत्र का स्वास्थ्य खराब हो गया। हालत बिगड़ने पर परिजन आनन फानन में मासूम को इलाज के लिए एक निजी चिकित्सालय ले गए। बताया जाता है कि यहां इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन बिना किसी पुलिस कार्रवाई के मासूम का शव घर ले गए। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि मासूम को चार दिन पूर्व तेज बुखार आया था। उसका इलाज अलग-अलग चिकित्सकों से करवाया गया था। लेकिन, मासूम का बुखार नहीं उतर पाया। फिलहाल मासूम की अचानक मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें