Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsShooting Incident Over Land Dispute Case Filed Against Mother-Son Duo

राइस मिल स्वामी पर फायरिंग में मां-बेटे पर केस दर्ज

Rampur News - केमरी थाना क्षेत्र में जमीनी रंजिश के चलते राइस मिल स्वामी रियाजुद्दीन पर फायरिंग की गई। जब रियाजुद्दीन और नियाज अहमद खेत पर गए, तो पड़ोसी इंद्रजीत सिंह ने विवाद किया। इसके बाद उसकी मां ने बंदूक से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 22 Feb 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
राइस मिल स्वामी पर फायरिंग में मां-बेटे पर केस दर्ज

केमरी थाना क्षेत्र में जमीनी रंजिश के चलते राइस मिल स्वामी पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। केमरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला इमामबाड़ा निवासी नियाज अहमद ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि गुरुवार को वह अपने सांडू राइस मिल स्वामी रियाजुद्दीन के साथ बाइक पर सवार होकर खेत पर गए थे। जैसे ही दोनों बाइक से उतरे तो पड़ोसी खेत स्वामी इंद्रजीत सिंह ने गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी की माता घर से बंदूक निकाल लाईं और बेटे दे दी। विरोध करते हुए पीड़ित सांडू के साथ मौके से भगा तो आरोपी ने पीछा कर फायरिंग कर दी थी। गोली लगने से रियाजुद्दीन घायल हो गया था। अब पुलिस ने इस मामले में इंद्रजीत सिंह और उसकी माता सुखदीप कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने बताया कि फायरिंग के आरोप में मां-बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें