Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsShahabad Bridge Repair Delayed Due to Lack of Police Force for Heavy Vehicle Entry Ban

डायवर्जन को फोर्स मुहैया नहीं, पुल मरम्मत का काम रुका

Rampur News - शाहबाद के रामगंगा पुल की मरम्मत का काम भारी वाहनों की एंट्री रोकने के लिए पुलिस फोर्स न मिलने के कारण शुरू नहीं हो सका। लोक निर्माण विभाग ने 12 से 20 फरवरी और 28 फरवरी से 26 मार्च तक मरम्मत का काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 12 Feb 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
डायवर्जन को फोर्स मुहैया नहीं, पुल मरम्मत का काम रुका

शाहबाद। रामगंगा पुल की मरम्मत के लिए भारी वाहनों की एंट्री रोकने को पुलिस मुहैया नहीं हो सकी। जिसके चलते पुल मरम्मत का काम शुरू नहीं हो सका। हालांकि टीम पहुंच गई है और मरम्मत के काम की तैयारियां कर ली हैं। शाहबाद के रामगंगा पुल की मरम्मत की जानी है। लोक निर्माण विभाग ने काम के दौरान पुल पर भारी वाहनों का यातायात बंद रखने का फैसला किया है। 12 से 20 फरवरी और 28 फरवरी से 26 मार्च दो पार्ट में मरम्मत होगी। इसके लिए सुबह नौ से अपराह्न एक बजे तक भारी वाहनों का यातायात बंद रखा जाना है। बुधवार को पहले दिन काम शुरू करने के लिए टीम पहुंच गई। लेकिन फोर्स न मिलने के कारण भारी वाहनों पर रोक नहीं लग सकी। जिससे काम भी शुरू नहीं हो पाया। बुधवार को माघी पूर्णिमा का गंगा स्नान भी था। पुल के पास ही मेला भी लगाया गया था। उसके लिए काफी श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली पहुंचे। इस कारण भी मरम्मत का काम शुरू करने में दिक्कत हुई।

बेयरिंग की ग्रीसिंग के बाद होगा पेंट

शाहबाद। पुल की बेयरिंग की ग्रीसिंग के बाद सभी पिलर और रेलिंग पर पेंट कराया जाएगा। पुल पर जहां जोड़ दिखाई देते हैं, वाहन गुजरने पर यहां से पुल नीचे-ऊपर मूवमेंट करता है। इसे बेयरिंग बोलते हैं। इसकी बेयरिंग की मरम्मत की जाएगी। इसमें बेयिरंग को साफ करके, उसकी ग्रीसिंग की जाएगी। जो बेयरिंग खराब हुई हैं, उन्हें बदला जा सकता है।

भारी वाहनों की एंट्री रोकने और रूट डायवर्जन के लिए पुलिस फोर्स की जरूरत है। इसके लिए डीएम को लिख दिया था। लेकिन बुधवार को पुलिस नहीं मिली। इस कारण पुल की मरम्मत का काम शुरू नहीं हो सका। टीम की सारी तैयारियां पूरी हैं।

- राजेंद्र कुमार, ऐई पीडब्ल्यूडी

हमारे पास फोर्स के लिए कोई भी पत्र नहीं आया है। न ही इस बारे में कोई जानकारी दी गई है। कोई पत्र आएगा या विभाग के लोग मांग करते हैं तो फोर्स उपलब्ध करा दी जाएगी।

- पंकज पंत, कोतवाल शाहबाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें