सभासदों ने हाउस टैक्स व कर्बला की जगह को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
Rampur News - सैफनी के दस सभासदों ने डीएम को ज्ञापन दिया है जिसमें थाने के लिए चिन्हित भूमि को कर्बला की जगह बताया गया है। उन्होंने मांग की है कि थाने की जगह को अन्य ग्राम समाज की भूमि पर प्रस्तावित किया जाए। इसके...

सैफनी। बुधवार को सैफनी के दस सभासदों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा कि नगर में थाने के लिए जो भूमि चिन्हित की गई है, वहां कर्बला की जगह है। ज्ञापन में मांग की गई है कि थाने की जगह को ग्राम समाज की किसी अन्य भूमि पर प्रस्तावित किया जाए। साथ ही, सभासदों ने नगर में लोगों से वसूले जा रहे हाउस टैक्स को लेकर भी ज्ञापन दिया है। सभासदों का आरोप है लागों से हाउस टैक्स की वसूली नियत टैक्स से अधिक की जा रही है। सभासदों का यह भी कहना है कि अधिशासी अधिकारी/अध्यक्ष द्वारा टैक्स को लेकर जारी शासनादेश की प्रति भी उप्लध नहीं कराई जाती। ज्ञापन देने वालों में हाजी शानू, गब्बर हुसैन, हाजी खुर्शीद, हंसराज जाटव, राजेश वाल्मीकि, चंद्रपाल, शब्बू अंसारी सहित दस सभासदों के हस्ताक्षर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।