Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsRampaging Stray Dog Injures Over 24 People in Milak

पागल कुत्ते ने मिलक में दो दर्जन से ज्यादा लोगों को बनाया निशाना

Rampur News - मिलक में एक आवारा कुत्ते ने एक दिन में 24 से अधिक लोगों को घायल कर दिया। घायलों को प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। नगर पालिका की टीम ने चार घंटे की मेहनत के बाद कुत्ते को पकड़कर खत्म...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 24 Feb 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
पागल कुत्ते ने मिलक में दो दर्जन से ज्यादा लोगों को बनाया निशाना

पागल हुए आवारा कुत्ते ने मिलक में कहर मचा दिया। अलग अलग जगह से नगर काम से आए लोगों को कुत्ते ने निशाना बना कर घायल कर दिया। सभी घायलों को उनके परिजन प्राइवेट में लेकर तो कुछ को लोग नगर के सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां से उनको उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया। रविवार को नगर में आवारा घूम रहे हैं एक कुत्ते ने एक के बाद एक दो दर्जन से अधिक लोगों को अपना निशाना बना दिया। एक दर्जन से अधिक लोगों को सरकारी अस्पताल लाए जिसमें नगर निवासी हिमांशु, अफसर अली, ग्राम ठिरिया विष्णु निवासी ब्रजपाल, मोहल्ला रोरा कला निवासी जितेंद्र, ग्राम पीपला शिवनगर निवासी लालाराम, ग्राम जालिफ नगला निवासी विनीत, ग्राम करोरा थाना मीरगंज निवासी खेमपाल, ग्राम धानेरी निवासी राविंद्र शर्मा, लोकेश निवासी बिसौली जिला बदायूं, राजीव कुमार निवासी ग्राम ताजपुर, सचिन ग्राम निवासी तरुआ, जीत सिंह ग्राम निवासी जमापुर आदि को आवारा हिंसक हुए कुत्ते ने हमला कर काटकर जख्मी कर दिया। सभी जख्मी लोगों को लेकर उनके साथ नगर आए लोग नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को रेफर कर दिया गया। वही अन्य लोगों ने प्राइवेट में अपना इलाज कराया। अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि नगर पालिका आवारा कुत्तों को नहीं पकड़ सकती।

पूरे दिन बना रहा आवारा हिसंक हुए कुत्ते का खौफ

मिलक। संवाददाता

नगर में हिंसक हुए कुत्ते का कहर पूरे दिन बना रहा।जिस कारण लोगों के अंदर खौफ भी देखने को मिला।एक के बाद एक लोगों को अपना शिकार बनाया। कुत्ते को पकड़ने के लिए लगाई गई नगर पालिका की टीम को देर शाम सफलता मिली उन्होंने बकरी पर हमला करते हुए कुत्ते को मार गिराया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

चार घंटे बाद मिली पालिका की टीम को सफलता

मिलक। संवाददाता

आवारा सड़क पर घूम रहे एक कुत्ते के हिसंक होने के बाद नगर में हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही पालिका प्रशासन ने टीम को हिंसक कुत्ते को पकड़ने के लिए लगाया। पूरे नगर में भ्रमण के बाद लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पालिका की टीम को सफलता हाथ लगी।

शादी में आए व्यक्ति को पागल कुत्ते ने बनाया निशाना

मिलक। संवाददाता

नगर निवासी नंदन शर्मा के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होने आए चंदौसी निवासी सुभाष मिश्रा रविवार की दोपहर तीन बजे नगर के तीन बत्ती चौराहे पर खड़े हुए थे। इसी दौरान पागल कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। उन्हें पैर में काटकर घायल करने के बाद कुत्ता वहां से भाग गया। उन्होंने मेडिकल स्टोर पर रेबीज का इंजेक्शन लगवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें