Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsRamapur Team Discovers Truck Loaded with Animal Hides in Shahjahanpur

पशुओं की खाल से भरा ट्रक पकड़ा, पक्का बिल मिलने पर छोड़ा

Rampur News - रामपुर के अग्निवीर गौसेवा परिवार की टीम ने शहजादनगर क्षेत्र में एक ट्रक पकड़ा, जिसमें पशुओं की खाल भरी हुई थी। ट्रक बरेली से रामपुर आ रहा था। टीम ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसने मौके पर आकर जांच की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 16 April 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
पशुओं की खाल से भरा ट्रक पकड़ा, पक्का बिल मिलने पर छोड़ा

रामपुर। अग्निवीर गौसेवा परिवार रामपुर की टीम ने शहजादनगर क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब पांच बजे पशुओं की खाल से भरा एक ट्रक पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कागजात चेक करने के बाद ट्रक को छोड़ दिया गया। मंगलवार को एक ट्रक बरेली से रामपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान ट्रक से बदबू आने पर मीरगंज अग्निवीर गौसेवा परिवार संगठन के सदस्यो ने रामपुर पदाधिकारी को सूचना दी। सूचना पर पदाधिकारी ने गाड़ी नंबर के आधार पर एक ढाबे के पास ट्रक को रोक लिया। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो ट्रक में चमड़ा भरा हुआ था। चालक ने जानकारी दी कि चमड़ा कानपुर से रामपुर लाया जा रहा था। जिसके बाद जांच-पड़ताल पर चमड़े के पक्के बिल मिले। बाद में संगठन के सदस्यों की सहमति पर ट्रक को जाने दिया गया। इस दौरान संगठन के सदस्य हरि सिंह, आशीष शर्मा, गौरव सैनी, अमन शर्मा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें