Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPrisoners in District Jail Perform Ritual Bath with Holy Water from Prayagraj Kumbh

बंदियों ने किया त्रिवेणी के पवित्र जल में स्नान, हर-हर गंगे के उद्घोष से गूंजा कारागार

Rampur News - जिला कारागार में 265 बंदियों ने शुक्रवार को प्रयागराज से लाए गए पवित्र जल से स्नान किया। जेल प्रशासन ने महाकुंभ के अवसर पर उन्हें यह मौका दिया। स्नान से पहले पूजा-पाठ भी किया गया। इस दौरान कैदियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 22 Feb 2025 05:13 AM
share Share
Follow Us on
बंदियों ने किया त्रिवेणी के पवित्र जल में स्नान, हर-हर गंगे के उद्घोष से गूंजा कारागार

जिला कारागार में कैदियों ने शुक्रवार को महाकुंभ स्नान किया। इस दौरान हर-हर गंगे, जय त्रिवेणी के उद्घोष से पूरा कारागार परिसर गूंज उठा। जिला जेल में मौजूदा समय में करीब 850 बंदी निरुद्ध हैं। प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। वहीं, बड़ी संख्या में लोग स्नान की योजना बना रहे हैं। जेल में बंद लोगों को इसका अवसर नहीं मिल रहा था। इसको लेकर शासन ने जेलों में निरुद्ध बंदियों को पवित्र जल से स्नान कराने की व्यवस्था की। जिसके बाद जेल प्रशासन ने प्रयागराज से जल मंगवाया। प्रयागराज से लाए गए जल को हौद में लाकर डाला गया। इसके अलावा कुंड में गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां भी डाली गई। स्नान करने से पहले बंदियों के साथ जेल प्रशासन ने पूजा-पाठ किया।

265 बंदियों ने किया स्नान

रामपुर। जिला कारागार में प्रयागराज से लाए गए जल को हौद में मिलाया गया। जिसके बाद बंदियों ने स्नान किया। जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य ने बताया कि संगम से पवित्र जल का हवन पूजन और कलश पूजन करने से पहले हवन किया गया था। इसके बाद कुंड में पवित्र जल को डाला गया। 250 पुरूष बंदियों के साथ 15 महिला बंदियों ने स्नान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें