Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPower Supply Interruption for 12 Hours Due to Transformer Upgrade in Local Power House

खौद बिजली घर में आज 12 घंटे बंद रहेगी सप्लाई

Rampur News - क्षेत्र के खौद बिजली घर में सोमवार को सुबह 9 बजे से शाम 9 बजे तक 12 घंटे के लिए बिजली सप्लाई बंद रहेगी। विभाग ने 5 एमवीए ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि कर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का निर्णय लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 24 Feb 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on
खौद बिजली घर में आज 12 घंटे बंद रहेगी सप्लाई

क्षेत्र के खौद बिजली घर में सोमवार को सप्लाई 12 घंटे बंद रहेगी। बिजली घर में जरूरी काम के चलते विभाग ने सप्लाई बंद रखने का फैसला लिया। बिजली घर में सोमवार को पांच एमवीए ट्रांसफॉर्मर की क्षमतावृद्धि कर दस एमवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इसके चलते सोमवार को सुबह नौ बजे से शाम नौ बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उपखंड अधिकारी अश्वनी वेदी ने बताया क्षमतावृद्धि के कार्य को सम्पादित कराये जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पूर्व ही अपने आवश्यक कार्यों को पूर्ण कर लें। इस कार्य के पूरा हाेने के बाद बिजली आपूर्ति को सुचारू कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें