Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPolice Arrests Suspect in Saifni Rape Case of Mentally Challenged Teenager

जेल के अस्पताल में शिफ्ट हुआ दरिंदगी का आरोपी

Rampur News - सैफनी में मंदबुद्धि किशोरी के साथ दरिंदगी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। मुठभेड़ में आरोपी घायल हुआ और उसे जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया। रॉयल वाल्मीकि आर्मी ने मामले की न्यायिक जांच,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 19 April 2025 04:48 AM
share Share
Follow Us on
जेल के अस्पताल में शिफ्ट हुआ दरिंदगी का आरोपी

सैफनी में मंदबुद्धि किशोरी के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस की उसके साथ मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी थी। गिरफ्तार करने के बाद सैफनी पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था। जिसके बाद आरोपी को जिला कारागार की अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। वहीं, आरोपी ने पहले दिन दवाइयों के साथ जेल मैनुयल के अनुसार खाना खाया है। सैफनी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दलित मंदबुद्धि किशोरी के घर से गायब होने पर परिजनों ने गांव में धार्मिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकर से उसके गुम होने का अनाउंसमेंट भी करवाया था। लेकिन,वह वापस नहीं आई। इस बीच बुधवार सुबह गांव का एक ग्रामीण खेतों की तरफ गया तो उसने किशोरी को खेत में पड़ा देखा था। परिजनों के अनुसार किशोरी अर्धनग्न अवस्था में थी और उसके चेहरे पर खरोंच के निशान भी थे। बाद में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तीन टीमों को गठन किया। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे चेक किए और बुधवार रात को मुठभेड़ में आरोपी दान सिंह निवासी खरसौल को गिरफ्तार कर लिया। उसको पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद जिला कारागार में भेज दिया। वहां उसे कारागार के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य ने बताया कि जेल अस्पताल में दान सिंह का उपचार चल रहा है। पैर के घाव को ठीक होने के बाद बैरक में शिफ्ट किया जाएगा। जेल नियमों के अनुसार दवाई और खाना दिया जा रहा है।

-----------------------

रॉयल वाल्मीकि आर्मी ने की सख्त कार्रवाई की मांग

फोटो---

रामपुर। सैफनी में हुई किशोरी के साथ घटना पर रॉयल वाल्मीकि आर्मी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए कहा कि घटना के बाद से ही दलित समाज में रोष है। घटना एवं घटनास्थल की न्यायिक जांच कराने, पीडित बालिका को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा दिलाने, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व सुरक्षा देने के अलावा 15 दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल कर केस की सुनवाई और दोषी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। ज्ञापन देने में रवि रामपुरी, रामकुमार, ऋषिराज, सुनील राज, अंकित राज, अंबर कटारिया, हिमांशु कटारिया आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें