Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPassport Fraud Man Caught Attempting Third Fake Passport Application

फर्जी दस्तावेजों से तीसरी बार पासपोर्ट बनवाने में फंसा युवक, केस

Rampur News - आरिफ खान ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए तीसरी बार पासपोर्ट बनाने का प्रयास किया। पहले उसने 2011 में जन्मतिथि 15 जनवरी 1983 के साथ पासपोर्ट बनवाया, फिर 2023 में नाम बदलकर आलिम खान और जन्मतिथि 15 मार्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 27 April 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
फर्जी दस्तावेजों से तीसरी बार पासपोर्ट बनवाने में फंसा युवक, केस

फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेजों में नाम व जन्मतिथि बदलकर तीसरी बार पासपोर्ट बनवाने के दौरान मामला पकड़ में गया। पासपोर्ट अधिकारी बरेली द्वारा दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि भोट थाना क्षेत्र के तालकपुर गांव निवासी आरिफ खान ने अपनी जन्मतिथि 15 जनवरी 1983 दर्शाते हुए 01 जून 2011 में पासपोर्ट बनवाया था। इसके बाद 13 मार्च 2023 में अपना नाम आलिम खान व जन्मतिथि 15 मार्च 1999 दर्शाते हुए दूसरा पासपोर्ट भी जारी करवा लिया। वहीं आरोपी द्वारा एक बार फिर 10 अक्टूबर 2024 में पासपोर्ट के लिए आवेदन करने पर नाम व जन्मतिथि में सोलह वर्ष का बदलाव होने का फर्जीवाड़ा पासपोर्ट अधिकारियों के संज्ञान में आ गया। जिस पर पासपोर्ट अधिकारी ने सभी दस्तावेजों की प्रति के साथ आरोपी के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें