Municipal Chairperson Takes Action Against Contractor for Delayed Construction and Tender Violations फर्म को ब्लैक लिस्ट कर जब्त की सिक्योरिटी, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsMunicipal Chairperson Takes Action Against Contractor for Delayed Construction and Tender Violations

फर्म को ब्लैक लिस्ट कर जब्त की सिक्योरिटी

Rampur News - पालिकाध्यक्ष रेशमा परवीन ने एक वर्ष से अधिक समय से कार्य पूरा न करने एवं टेण्डर नियमों का उल्लंघन करने पर ठेकेदार मुहम्मद हनीफ चौधरी को ब्लैक लिस्ट किया है। नगर पालिका ने धरोहर राशि जब्त कर ली है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 15 May 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
फर्म को ब्लैक लिस्ट कर जब्त की सिक्योरिटी

पालिकाध्यक्ष ने व्यवसायिक भवन का निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि से एक वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो जाने पर कार्य पूर्ण न करनें एवं टेण्डर की नियम शर्तों का उल्लंघन करने पर धरोहर राशि जब्त कर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किये जाने की कार्रवाई की है। नगर पालिका प्रशासन ने 6 जनवरी 2021को राज्य वित्त आयोग पालिका निधि के अंतर्गत कब्रिस्तान के निकट स्लाटर हाउस के बराबर में डबल स्टोरी व्यवसायिक भवन निर्माण का कार्य ठेका उत्तराखंड की तहसील जसपुर नादेही शुगर मिल गांव राजपुर निवासी मुहम्मद हनीफ चौधरी को स्वीकृत कर एक माह की अवधि के अंदर कार्य पूर्ण किये जाने का आदेश निर्गत किया था।

ठेकेदार द्वारा निर्धारित समयावधि के अंदर कार्य पूर्ण न किये जाने पर पालिका ने धरोहर राशि जब्त कर ली। मामले को गंभीरता से लेते हुए पालिकाध्यक्ष रेशमा परवीन ने निर्माण कार्य निर्धारित, समयावधि व्यतीत होने से एक वर्ष से अधिक समय हो जाने पर कार्य पूर्ण न करने एवं टेण्डर की नियम व शर्तो का उलघंन कर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।