संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने की बनाई रणनीति
Rampur News - मिलक में मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष सरदार वलविंदर सिंह की अध्यक्षता में अपना दल एस की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष चौधरी घनवीर सिंह संधू ने जोन स्तर की बैठकें करने और संगठन को मजबूत...

मिलक। मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम पैगमपुर स्थित विधानसभा अध्यक्ष सरदार वलविंदर सिह की अध्यक्षता में अपना दल एस को मासिक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष चौधरी घनवीर सिह संधू पार्टी पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा मिलक के सभी चार जोन में जोन स्तर की बैठक की जाएंगी और वूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की रणनीति बनाई जाएंगी। पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला महासचिव जसवंत पटेल ने कहा कि सभी पार्टी पदाधिकारी पार्टी की विचारधारा एवं नीतियों की जानकारी देते हुए पार्टी से लोगों को जोड़ने का काम करें। बैठक में जिला उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गंगवार, जिला सचिव तुलाराम गंगवार,विधानसभा अध्यक्ष सरदार वलविंदर सिह,जोन अध्यक्ष पटवाई भगवत सरन गंगवार,भानू प्रकाश,जमील कादरी,रईस खान,वनवारी लाल, अशोक कुमार सागर आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।