Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsMass Wedding Ceremony for 12 Brides Organized by Lions Club Royal Rampur

लायंस क्लब रॉयल रामपुर ने कराया 12 कन्याओं का विवाह

Rampur News - लायंस क्लब रॉयल रामपुर द्वारा उत्सव पैलेस रामलीला ग्राउंड में 12 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के गवर्नर विनय सिसोदिया और आदित्य गुप्ता ने की। बारात गांधी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 24 Feb 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
लायंस क्लब रॉयल रामपुर ने कराया 12 कन्याओं का विवाह

उत्सव पैलेस रामलीला ग्राउंड में लायंस क्लब रॉयल रामपुर की ओर से 12 कन्याओ के सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुंभारभ क्लब के गवर्नर विनय सिसोदिया और आदित्य गुप्ता ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में क्लब के मेंबरों की ओर से 22 तारीख की रात में मेहंदी हल्दी की रस्म महिलाओं के द्वारा की गई। रविवार की सुबह गांधी समाधि से चार बैंड छह बग्गीयों में 12 दूल्हो को बिठाया गया। बारात गांधी समाधि से शुरू होकर शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए रामलीला भवन उत्सव पैलेस में हुई। बाजार में जगह-जगह बारातियों का दुकानदारों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। क्लब के गवर्नर विनय सिसोदिया और आदित्य गुप्ता कार्यक्रम में पूरा समय मौजूद रहे। बारात के उत्सव पैलेस आगमन पर पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना ने दूल्हो का जोरदार स्वागत किया। सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में उत्सव पैलेस में शहर विधायक आकाश सक्सेना भी मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि लायंस क्लब रॉयल का यह कार्यक्रम सराहनीय है। इस अवसर पर कार्यक्रम में सूर्य प्रकाश पाल ने नव विवाहित वर और वधुओ को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने क्लब के इस कार्य को समाज के लिए एक प्रेरणादायक कदम बताया। कार्यक्रम में 12 ब्राहमणों के साथ 12 बेदी बनाई गई और नव विवाहित जोड़ो को विधि विधान के साथ फेरो का संस्कार संपन्न कराया गया और वर और वधु को ग्रहस्थ जीवन का समान भी दिया गया और विधी विधान से सभी नव विवाहित जोड़ो की विदाई कराई गई। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों सहित पुलिस और प्रशासन का भी भरपूर सहयोग रहा। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर लायंस क्लब रॉयल के अध्यक्ष सोमेश अग्रवाल ने अपने पूरे क्लब के मेंबरों को सफल कार्यक्रम हेतु बधाइ दी।इस अवसर पर रमेश अग्रवाल,सचिन,राजेश गोयल,सरदार हरजिंदर सिंह आदि शमिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें